Review & information

मोर छइया भुइयां 3” ने गढ़ा नया इतिहास, प्रभात टॉकीज में एक दिन में ₹3 लाख पार का कलेक्शन

छत्तीसगढ़ी फिल्मों का ऑल टाइम रिकॉर्ड!

सिनेमा 36. छत्तीसगढ़ी सिनेमा को रविवार की शाम एक ऐसा मुकाम मिला, जिसने पूरे प्रदेश की फिल्म इंडस्ट्री को खुशी से सराबोर कर दिया। सतीश जैन द्वारा निर्देशित और निर्मित फिल्म “मोर छइया भुइयां 3” ने राजधानी रायपुर के प्रभात टॉकीज में सिर्फ चार शो में ₹3,01,571 की रिकॉर्डतोड़ कमाई कर डाली। यह अब तक का एकल स्क्रीन (Single Screen) पर ऑल टाइम हाईएस्ट कलेक्शन है।

सिर्फ शो नहीं, यह था दर्शकों का सैलाब

रविवार को प्रभात टॉकीज में टिकट खिड़की पर सुबह से ही भीड़ उमड़ पड़ी। हर शो हाउसफुल, सीटें न मिल पाने से कई दर्शक खड़े रहकर फिल्म देखने को तैयार दिखे। स्थानीय सिनेमा के लिए यह दृश्य किसी सुपरहिट बॉलीवुड प्रीमियर से कम नहीं था।

सतीश जैन: छॉलीवुड के सुपरस्टार शिल्पकार
प्रभात सिनेमा के संचालक लकी रंगशाही ने कहा, सतीश जैन को छत्तीसगढ़ी सिनेमा में आज किसी पहचान की जरूरत नहीं। “मोर छइया भुइयां” फ्रेंचाइज़ी ने पहले भी सफलता के झंडे गाड़े थे, लेकिन तीसरे भाग ने जो तूफान मचाया, वह छत्तीसगढ़ी इंडस्ट्री के इतिहास में पहला है। डायरेक्शन, म्यूजिक, एक्टिंग, कॉमेडी और इमोशनहर पहलू ने दर्शकों को बांधकर रखा।

क्या कहते हैं जानकार

सिनेमा विश्लेषकों के मुताबिक, एक क्षेत्रीय फिल्म का इतनी बड़ी संख्या में दर्शक जुटाना और इतना कलेक्शन करना बॉलीवुड फिल्मों को भी चुनौती देता है। यह इशारा है कि छत्तीसगढ़ी सिनेमा अब सिर्फ लोकल नहीं, नेशनल दावेदार बनने को तैयार है।

Related Articles

Back to top button