Film GossipsReview & information

ब्लॉकबस्टर हुई ‘मोर छैयां भुईयां 3’, लेकिन गायब रहीं दोनों एक्ट्रेस

प्रमोशन से लेकर प्रीमियर तक नदारद, दर्शक भी रह गए हैरान

रायपुर. ‘मोर छैयां भुईयां 3’ ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त सफलता दर्ज की है। छत्तीसगढ़ी सिनेमा के लिए यह फिल्म एक बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है। लेकिन फिल्म की इस सफलता में जहां पूरी टीम जश्न मना रही है, वहीं इसकी दो प्रमुख अभिनेत्रियां ऋचा दीक्षित और एल्सा घोष गायब हैं।
ऋचा फिल्म की लीड एक्ट्रेस हैं जबकि एल्सा घोष ने भले ही सीमित स्क्रीन स्पेस में अभिनय किया हो, लेकिन उनके किरदार की चर्चा जमकर हो रही है। इसके बावजूद न तो ये दोनों फिल्म के प्रमोशन का हिस्सा बनीं और न ही प्रीमियर में शामिल हुईं। यही नहीं, रिलीज के बाद जब फिल्म ने सफलता के झंडे गाड़े, तब भी दोनों कलाकारों ने सोशल मीडिया पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी।

सूत्रों के मुताबिक, दोनों अभिनेत्रियों ने व्यस्तता का हवाला देते हुए प्रमोशन से दूरी बनाई, जिसके चलते उन्हें प्रीमियर का निमंत्रण भी नहीं दिया गया। हालांकि, इस पूरे घटनाक्रम पर न तो प्रोडक्शन टीम की ओर से कोई आधिकारिक बयान आया है और न ही अभिनेत्रियों ने सवालों के जवाब दिए हैं।

Related Articles

Back to top button