HomeReview & information

मोनिका तोषांत की जोड़ी ‘मोहिनी मतौना’ में मचा रही धूम

स्टोरी, स्क्रीन प्ले और डायरेक्शन सुमित बसाइवाला का

Cinema 36. संगीत की दुनिया की जानी मानी जोड़ी मोनिका तोषांत का न्यू सॉन्ग मोहिनी मतौना को दर्शकों का अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। जी म्यूजिक पर लॉन्च हुए सॉन्ग को 5 लाख से ज्यादा व्यू मिल चुके हैं। स्क्रीन में केशवी और मितेश भी जम रहे हैं।

तोषांत ने कहा, कोई भी गीत हो, हमारी कोशिश रहती है कि वह लोगों के दिलों में छप छोड़े। मैंने और मोनिका ने मोहिनी खवाके के जरिए एक बैंच मार्क तैयार किया है। आगे भी हम लोगों की पसंदगी का ख्याल रखेंगे। अभी हमारा नया गाना मोहिनी मतौना को बढ़िया रिस्पॉन्स मिल रहा है।।

Related Articles

Back to top button