
अभिनेत्री मोना सेन सड़क हादसे में घायल हो गईं। उनके साथ बहन क्षमा सेन भी थी। हालांकि दोनों बिल्कुल सुरक्षित हैं। क्षमा ने बताया केदार कश्यप के भतीजे की तेरहवीं में शामिल होने जा रहे थे। फ़र्सागुडा पेट्रोल पंप के पास एक बाइक सवार को बचाने के चक्कर में उनकी गाड़ी अनियंत्रित हो गई और पलटने की स्थिति में आ गई। हादसे में मोना सेन के कंधे और कमर में चोट आई है जबकि क्षमा के पैर में। फ़र्सागुडा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मोना ने प्राथमिक उपचार और एक्सरे करवाया। घटना दोपहर तीन बजे की बताई जा रही है। गाड़ी में मोना और क्षमा के अलावा ड्राइवर और पीएसओ भी था।