मोहित साहू की “तीन पत्ती”, अभिजीत मुहूर्त में निकाली डेट?
मोदी की नहीं, अमलेश की तो गारंटी है ?
Cinema36. एन माही प्रोडक्शन हाउस ने अभिजीत मुहूर्त में अपनी तीन फिल्मों की डेट निकाल दी है। पहली बार अमलेश नागेश निर्देशक के तौर पर हांडा कर रहे हैं। यह 5 जुलाई को रिलीज हो रही है। इसके बाद चंदामामा 4 अक्टूबर को आएगी जिसे अभिषेक सिंह निर्देशित कर रहे हैं । हालांकि अभिषेक सिंह के खाते में एक भी हिट फिल्म दर्ज नहीं है। हो सकता है इस बार कोई चमत्कार हो जाए। साल के आखिर में 27 दिसंबर को कौशल उपाध्याय के निर्देशन में जानकी आ रही है। यह फिल्म दीलेश और अनिकृति के लिए काफी महत्वपूर्ण है क्योंकि दोनों को लंबे समय से हिट की तलाश में हैं। कौशल की भी पहली फिल्म है इसलिए तनाव लाजिमी है। उन्हें खुद को साबित भी करना है।
मोहित साहू लम्बे समय से फिल्में बना रहे हैं। पहली बार उन्हें मनीष मानिकपुरी के निर्देशन से व्यवसायिक लाभ हुआ था। इससे पहले उनके खाते में सिर्फ डेबिट के मैसेज ही आते रहे हैं। गुईया ने क्रेडिट का दौर शुरू किया।
अब तीनों फिल्मों की सफलता के लिए मोहित पूरी तरह आश्वस्त हैं। चुनावी दौर में मोदी की गारंटी एक नारे की तरह उभरी है। अगर इसे छत्तीसगढ़ी फिल्मों पर यूज किया जाए तो तीन में से हांडा पर अमलेश की गारंटी कहा जा सकता है। बाकी दो फिल्मों पर अभी कुछ कहना सही नहीं होगा क्योंकि सफलता की नब्ज तो दर्शकों की उंगलियों में होती है। मेकर्स तो कोशिश ही कर सकते हैं।