मोहित साहू का सतीश जैन को खुला चैलेंज
बोले, हमारे बाद आने वालों का पसीना छूट जाएगा

सिनेमा 36. गुईयां 2 के निर्माता मोहित साहू ने सतीश जैन को ओपन चैलेंज दिया है। उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा है कि गुईयां 2 के बाद जो भी फिल्में आएंगी उसके पसीने छूट जाएंगे। जाहिर सी बात है कि सतीश जैन की फिल्म 16 मई को आ रही है।
ट्रेड के कुछ लोग मोहित साहू के बयान को लेकर अति उत्साह में बोला गया बयान मान रहे हैं तो कुछ का कहना है कि उनका कॉन्फिडेंस है। कुछ यह भी कह रहे हैं कि किसी की स्ट्रैटजी को प्रभावित करना हो तो इस तरह की बयानबाजी की जाती है।
क्या कहा मोहित साहू ने
एक इन्फ्लूएंसर से बातचीत के दौरान मोहित ने कहा, यह अभी टीजर है, अभी तो पूरी पिक्चर बाकी है। ट्रेलर देखकर उसके बाद जितनी भी फिल्म आएगी उनके पसीने छूट जाएंगे कि किसके बाद आ गए। हालांकि मोहित यह कहते कहते रुके कि किसके साथ हम आ रहे।
प्रचार में ताकत झोंकने की तैयारी
ट्रेड की मानें तो एन माही प्रोडक्शन गुईयां 2 के प्रचार में पूरी ताकत झोंक देगा। इसके पीछे एक की वजह है मोर छैयां भुईयां 3, मार्केट में यह फिल्म काफी गर्म चल रही है। सटोरिए भी इस फिल्म पर बहुत कम रिटर्न दे रहे हैं। ऐसे में गुईयां 2 की हाइप ऊपर करना जरूरी हो गया है। हालांकि गुईयां 2 में अमलेश नागेश हैं, इसलिए ऐसा माना जा रहा है कि ओपनिंग के लिए बहुत ज्यादा मशक्कत की जरूरत नहीं होगी।