मोहित साहू का ऐलान: एन माही की हर फिल्म अब 50 रुपए में
सिनेमाघरों की नाराजगी, ट्रेड में उठे सवाल

सिनेमा 36. गुईयां 2 के निर्माता मोहित साहू ने छत्तीसगढ़ी फिल्म इंडस्ट्री में टिकट दरों को लेकर नया ऐलान कर हलचल मचा दी है। उन्होंने घोषणा की है कि एन माही प्रोडक्शन की आने वाली हर फिल्म महज 50 रुपए की टिकट दर पर दर्शकों को उपलब्ध कराई जाएगी। हालांकि, इस निर्णय के बाद सिनेमाघर संचालकों की तीखी प्रतिक्रिया सामने आई है।
दरअसल, गुईयां 2 के लिए अचानक घोषित 50 रुपए की दर पर कई सिनेमाघरों ने आपत्ति जताई। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए मोहित साहू ने एक वीडियो जारी किया, जिसमें उन्होंने साफ कहा, अगर 50 रुपए में नहीं दिखा सकते तो फिल्म उतार दीजिए।
वीडियो में साहू ने इंडस्ट्री के कुछ वरिष्ठ निर्माताओं पर अप्रत्यक्ष निशाना साधते हुए कहा कि उनकी फिल्में साल में एक बार आती हैं, मेरी छह-सात बार आएंगी। आप लगाना चाहें तो लगाएं, नहीं तो कोई बात नहीं।
मोहित साहू के इस बयान से ट्रेड में बहस छिड़ गई है। कुछ वितरकों और प्रदर्शकों ने इसे “बड़बोलापन” करार दिया है तो कुछ का कहना है कि अगर टिकट दरों में बदलाव करना था, तो पहले वितरकों और सिनेमाघर संचालकों से संवाद करना चाहिए था। सस्ती दर पर मोहित साहू ने तर्क दिया है कि हमारे दर्शक गरीब हैं और वे परिवार समेत महंगी दर पर फिल्में नहीं देख सकते।
एक वितरक ने कहा, अगर 10 रुपए के सर्विस चार्ज पर ही लड़ाई है तो बेहतर होगा कि वे खुद का एक भव्य सिंगल स्क्रीन सिनेमाघर बना लें। अब देखना यह होगा कि साहू के इस फैसले पर सिनेमाघर संचालक क्या रुख अपनाते हैं और गुईयां 2 के प्रदर्शन को किस हद तक प्रभावित करता है।