Home
मोहित अब पैन इंडिया रिलीज की तैयारी में, जानकी से करेंगे आगाज
- 15 मार्च से शुरू होगी शूटिंग, दिलेश और इशिका की जोड़ी दिखाई देगी
Cinema 36. गुईयां की सफलता के बाद मोहित साहू अब नए कैनवास पर काम करने जा रहे हैं। एन माही प्रोडक्शन हाउस का इरादा अब पैन इंडिया रिलीज को लेकर है। इसकी शुरुआत मोहित जानकी से करने जा रहे हैं। मोहित ने बताया, फिल्म का फर्स्ट पार्ट 15 मार्च से शूट होगा। इस फिल्म में छत्तीसगढ़ के कल्चर और आस्था को रेखांकित किया जाएगा।
दिलेश के जन्मदिन पर आ सकती है फिल्म
चर्चा है कि फिल्म दिलेश साहू के जन्मदिन 28 नवंबर को आ सकती है। हालांकि तिथि को लेकर अभी कोई स्ट्रेटेजी नहीं बनाई गई है। फिलहाल प्री प्रोडक्शन पर पर काम चल रहा है। कौशल उपाध्याय के निर्देशन में बनने वाली फिल्म की शूटिंग रायपुर के आसपास ही होगी।