Film GossipsReview & information

मोर बाई हाई फाई के हश्र देख डर गए मोहि डारे 2 के डायरेक्टर?

क्योंकि उनकी फिल्म में भी हीरो करण खान हैं?

सिनेमा 36. हाल ही में रिलीज हुई मोर बाई हाई फाई बॉक्स ऑफिस पर धड़ाम साबित हुई। फिल्म अच्छी थी या खराब, उसका फैसला जनता करती लेकिन दर्शकों ने बड़ी खामोशी से अपना  निर्णय सुना दिया। इसका क्या मतलब हुआ? जनता ने हीरो को नकार दिया? हमने एक आर्टिकल में अंदेशा जताया था कि गर्म खून के आगे अनुज शर्मा, प्रकाश अवस्थी और करन खान बतौर हीरो पसंद किए जाएंगे या नहीं। इनमें से एक का रिजल्ट तो आ गया। लगे हाथ प्रकाश अवस्थी ने तो निगेटिव किरदार की तैयारी भी शुरू कर दी है, कहा जा सकता है कि वे खुद को वक्त के सांचे में ढाल सकते हैं। एज को देखते हुए उनका निर्णय स्वागत योग्य होना चाहिए अगर वे गुईंयां 2 में निगेटिव किरदार में दिखाई दें।।

अब बात करेंगे ओरिजनल एक्टर करण खान की। ये वही करण खान हैं जिनकी लैला टिप टॉप छैला अंगूठा छाप ने मेले में जो रिकॉर्ड बनाया, उसे कोई नहीं तोड़ पाया। हाल ही में हमने मोहि डारे 2 के निर्देशक अनुपम वर्मा से पूछा था कि मोर बाई हाई फाई तो गई, अब आपकी फिल्म में करण खान हैं। आपको डर तो नहीं लग रहा। इस पर उनका कहना था, यह फिल्म सिर्फ करण खान की नहीं, नितेश कॉमेडियन की है, शालिनी विश्वकर्मा की है। अलकारहा टूरा की है। फिल्म के हर आर्टिस्ट की है।  फिल्म के कॉन्सेप्ट पर मुझे  विश्वास है कि जनता को पसंद आएगी। हालांकि अनुपम वर्मा की फिल्म तो अगले साल 24 जनवरी को आ रही है, इससे पहले तो करण खान तीजा के लुगरा 2 में आ जाएंगे। इस सवाल को हम तीजा के लुगरा 2 वालों से भी पूछेंगे।

Related Articles

Back to top button