Film Gossips
मोहि डारे 2 की एक्ट्रेस ने रचाई शादी! फैंस निराश
इंस्टाग्राम पर पोस्ट की फोटो, कॉमेेंट में क्या बोल गए फैंस
अनुपम वर्मा की अपकमिंग छत्तीसगढ़ी फिल्म मोहि डारे -2 की एक्ट्रेस सृष्टि देवांगन ने इंस्टाग्राम पर शादी की तस्वीर पोस्ट की है। फैंस ने कॉमेंट भी करना शुरू कर दिया है। 24 घंटे पहले पोस्ट की गई तस्वीर में घन्नी देव नामक यूजर ने लिखा- ये फोटो देखकर लग रहा अब… आई कैन डिजर्व मोर ब्यूटीफुल वाइफ। एक यूजर ने लिखा- सुपर क्यूट जोड़ी। एक यूजर ने आश्चर्य जताया है। किसी ने बधाई प्रेषित की है। किसी ने नाराजगी जताई है। किसी ने रोने का इमोजी पोस्ट किया है।
सृष्टि ने पोस्ट मेें लिख है कि टू बी सक्सेसफुल द फस्र्ट थींग टू डू इज फॉल इन लव विथ योर वर्क। यानी सफल होने के लिए सबसे पहली चीज है अपने काम से प्यार करना। इसके बाद उन्होंने मेकअप और श्ूाट के लिए नाम से मेंशन किया है। बावजूद फॉलोअर्स समझ नहीं पाए।