Home

मोहन सुंदरानी के बेटे विजय सुंदरानी का प्रोडक्शन में डेब्यू

छत्तीसगढ़ी सिनेमा में नई पीढ़ी का आगाज

सिनेमा.36 छत्तीसगढ़ी सिनेमा के प्रख्यात प्रोडक्शन हाउस सुंदरानी प्रोडक्शन ने अपने नए अध्याय की शुरुआत की है। मोहन सुंदरानी ने अपने बेटे विजय सुंदरानी को बतौर प्रोड्यूसर लॉन्च कर दिया है। गणेश चतुर्थी पर विजय सुंदरानी प्रोडक्शन में “मैं राजा तैं मोर रानी” का मुहूर्त हुआ। फिल्म के निर्देशक भूपेंद्र चंदनिया हैं।

विजय सुंदरानी ने कहा, “विरासत में जो चीज हमें मिली है, हम उसे आगे बढ़ाएंगे। पिता ने जो जिम्मेदारी दी है उस पर खरा उतरना हमारी प्राथमिकता रहेगी।”

फिल्म में दीपक साहू, एल्सा घोष, मनोज जोशी, अंजली चौहान समेत कई आर्टिस्ट दिखाई देंगे। सुंदरानी फैमिली की भी एक झलक फिल्म में होगी, जिसकी शूटिंग रविवार को हुई।

मोहन सुंदरानी ने कहा, “जिस काम को मैंने 60 साल किया, उसकी जिम्मेदारी अब बेटे को सौंप रहा हूं। यह मेरे लिए सौभाग्य है। मुझे यकीन है कि बेटा विजय और उनकी टीम उसी मेहनत और जज्बे से काम करेगी।”श्रीचंद सुंदरानी ने कहा, नए दौर की फिल्म मेकिंग में युवाओं की भागीदारी निश्चित रूप से नए सोपान तय करेगी

लखी सुंदरानी ने कहा, “बहुत खुशी की बात है कि अब फिल्म मेकिंग में हमारी फैमिली के यूथ भी रुचि ले रहे हैं। विजय में काफी पोटेंशियल है। उसका काम सभी को पसंद आएगा।”

Related Articles

Back to top button