Bollywood Plus
विधायक अनुज लौटे अपनी दुनिया में, एमएलए बनने के बाद पहला शूट
सिने 36 रायपुर :- फिल्मी दुनिया से सियासत में पहुंचे अनुज शर्मा व्यस्तता के बीच अपने पैशन के लिए टाइम निकाल ही लेते हैं। ये तस्वीर महासमुंद के बागबाहरा की है। वह अपनी अपकमिंग छत्तीसगढ़ी फिल्म ” सुहाग” की शूटिंग पर हैं। आज उनके गाने की शूटिंग थी। उनके साथ श्रृष्टि दिखाई दे रही हैं। बता दें कि सुहाग की शूटिंग चुनाव से पहले हुई थी। गाने रह गए थे। ऐसा माना जा रहा है कि पहले चुनावी व्यस्तता फिर शपथ ग्रहण के चलते गाने शूट नहीं हो पाए थे।
यूनिट से मिली जानकारी के अनुसार शूट स्पॉट पर अनुज शर्मा की ग्रैंड एंट्री हुई। उन्होंने सबसे हालचाल पूछा और बहुत ही सहजता से मिले। यूनिट के कुछ मेंबर्स ने बताया कि ऐसा लगा ही नहीं कि वे किसी एमएलए से मिल रहे। अनुज वैसे ही पेश आए जैसे पहले थे।