
सिनेमा 36. काजल सोनबेर, भूपेश लिलहारे, किशन सेन और श्रुति सिंह अभिनीत मया के पाती 21 मार्च को रिलीज हो रही है। इसका प्रमोशन भी तेजी से चल रहा है। इसी कड़ी में बुधवार को एक पोस्टर रिलीज हुआ है जिसमें काजल और भूपेश साथ दिखाई दे रहे हैं। हीरो एक माइल स्टोन यानी मील के पत्थर पर बैठा दिखाई दे रहा है। उसमें लिखा है मया के पाती, एठ डेज लेफ्ट।
जाहिर सी बात ऐसा माइल स्टोन कहीं बना नहीं है लेकिन आखिर इसे बनाया कहां गया। बाद में पता चला कि फिल्म की अभिनेत्री काजल ने ऐसा पोस्टर तैयार किया है। ट्रेड में उनकी इस क्रिएटिविटी को काफी पसंद किया जा रहा है।
कॉन्टेस्ट के बने विनर, जीते पुरस्कार
बताते चलें कि इस फिल्म के नाम पर एक कॉन्टेस्ट चलाया जा रहा है। इसमें करना कुछ नहीं है, बस अपनी यादें साझा करनी है। आपने कभी किसी को मया के पाती लिखी होगी। अपना नाम, पता और मोबाइल नंबर के साथ हमारी मेल आईडी cinema36chhattisgarh@gmail.com पर भेजिए। हमारी जूरी आपके संस्मरण को चयन करेंगे। विजेता को आकर्षक उपहार और स्टार कास्ट संग मूवी देखने का मौका मिलेगा।