‘मया के पाती’ कॉन्टेंट्स को मिल रहा जोरदार रिस्पॉन्स
20 मार्च तक आप भी कर सकते हैं पार्टिसिपेट

सिनेमा 36. छत्तीसगढ़ी फिल्म मया के पाती 21 मार्च को रिलीज हो रही है। फिल्म लोगों की सहभागिता रहे इसलिए मया के पाती कॉन्टेस्ट शुरू किया गया है। इसे जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। अब तक बड़ी संख्या में लोगों ने अपनी प्रतिक्रियाएं भेजी हैं। पार्टिसिपेशन 20 मार्च तक किया जा सकता है।
क्या है कॉन्टेस्ट
आपने कभी न कभी मया के पाती लिखी होगी। उसे हमें साझा करें। दिए गए मेल आईडी cinema36chhattisgarh@gmail.com में अपना नाम पता और मोबाइल नंबर जरूर भेजें। संस्मरण पसंद किए जाने पर आपको कॉल आएगा। हम टॉप थ्री एंट्रीज को स्टार कास्ट के साथ फिल्म दिखाएंगे और आकर्षक उपहार भी देंगे।
क्या कहते हैं ट्रेड के लोग
एग्जीबिटर और डिस्ट्रीब्यूटर लकी रंगशाही ने कहा, यह बहुत अच्छी पहल है। इस कॉन्टेस्ट से दर्शकों में जुड़ाव आएगा। जीवन में हर किसी ने मया के पाती लिखी है। मैंने भी लिखी है। यूएफओ छत्तीसगढ़ इंचार्ज राकेश मिश्रा कहते हैं, ये काफी अच्छा कॉन्टेस्ट है। जिन दर्शकों के लिए फिल्म बनाई गई है, उनको सीधे तौर पर इन्वॉल्व किया जाना अच्छा कदम है।