मनोज वर्मा की भलमानसता की तारीफ तो बनती है
भूलन द मेज को यूट्यूब पर एक हफ्ते के लिए आगे बढ़ाया
Cinema 36. राष्ट्रीय अवॉर्ड फिल्म मेकर मनोज वर्मा ने छत्तीसगढ़ी फिल्म इंडस्ट्री के लिए अच्छा कदम उठाया है। उन्होंने प्रणव झा निर्देशित फिल्म बीए फाइनल ईयर को सम्मान देते हुए अपनी फिल्म भूलन द मेज को 20 अप्रैल की बजाय 27 अप्रैल तक आगे बढ़ा दिया है। भूलन मनोज वर्मा के होम प्रोडक्शन चैनल पर रिलीज होने वाली है।
वीडियो जारी कर दिया संदेश
वर्मा ने इस आशय की जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वीडियो से दी है। इसमें उनने कहा है कि 19 को प्रणव झा की फिल्म बीए फाइनल ईयर आ रही है। वे नहीं चाहते कि किसी भी प्रकार का नुकसान उनके निर्माता को हो।
इंडस्ट्री में मिली तारीफ
ट्रेड और इंडस्ट्री के कलाकारों ने खुले दिल से वर्मा की तारीफ की है। उनका मानना है कि वर्मा ने ऐसा करके सहृदयता का परिचय दिया है।
वैसे क्या फर्क पड़ जाता
माना कि यूट्यूब पर फिल्म आने से बीए फाइनल ईयर को कोई खास फर्क नहीं पड़ता लेकिन फिल्म को पोस्टपोन करने से एक अच्छा संदेश गया। बीए फाइनल ईयर वालों को मॉरल सपोर्ट मिला। एक कहानी भी है कि एक गांव में आग लग जाती है। एक चिड़िया अपनी चोंच में बूंद बूंद पानी लाकर आग को बुझाने का प्रयास करती है। लोग बोलते हैं चिड़िया पागल है। बूंद भर पानी से भला आग बुझेगी। तब चिड़िया कहती है, मैं जानती हूँ कि मेरे इस छोटे से प्रयास से आग की लपटों पर कोई असर नहीं पड़ने वाला है, पर यह भी जानती हूँ कि मैं भी आप लोगो के साथ इसी बस्ती में रहती हूँ और मेरा भी कर्तव्य बनता है कि इस विपत्ति के समय मुझे भी अपना योगदान अवश्य देना चाहिए। विपत्ति काल में जो लोग भाग जाते हैं वह माफ़ी के काबिल नहीं होते। इसलिए मैं तो बस चोंच भर पानी से सांकेतिक ही सही अपना कर्तव्य निभा रही थी। इसे सुनकर सभी लोग आवाक रह गए और उस नन्ही चिड़िया के प्रयास की सरहाना करने लगे।