Bollywood PlusFilm GossipsHome
मनोज वर्मा ने लॉन्च की नई फिल्म, जानिए स्टार कास्ट और फिल्म का नाम
कॉमर्शियल फिल्म होगी सुकुवा
Cinema 36. “भूलन द मेज” वाले मनोज वर्मा ने अपनी नई फिल्म लॉन्च कर दी है। नाम है सुकुवा। फिल्म का मुहूर्त सादे समारोह में शुक्रवार को संपन्न हुआ। इसमें फिल्म के कुछ कलाकर और यूनिट के कुछ लोग शामिल रहे। सिनेमा 36 से बातचीत में मनोज कुमार ने बताया, फिल्म भानुप्रतापपुर में 1 फरवरी से शूट होगी। फिल्म में मन कुरैशी और दीक्षा जायसवाल लीड होंगे। गरिमा दिवाकर को भी कास्ट किया गया है। क्रांति दीक्षित का भी नाम फाइनल किया गया है।
वर्मा ने बताया, इस साल दो फिल्मों की शूटिंग होनी है। पहली की शुरुआत फरवरी में हो रही है। दूसरी का अभी तय नहीं है। यह फिल्म फुल्ली कॉमर्शियल है। हालांकि कहानी एक लोक कथा से जुड़ी है।