इंडस्ट्री में बड़े हैं मनोज वर्मा, दिलेरी दिखा सकते थे
मामला टीना टप्पर की परमिशन का

सिनेमा 36. सीजी फिल्म इंडस्ट्री में गिनती के डायरेक्टर ऐसे हैं जो हर फैसले में प्रोड्यूसर पर भी हावी रहते हैं। क्योंकि उनके फैसले का सम्मान किया जाता है और वे प्रोड्यूसर के साथ साथ फिल्म हित सोचते हैं। उन्हीं में से एक नाम है मनोज वर्मा। कोई माने न माने सुकवा यानी मनोज वर्मा। ये सही है कि प्रोड्यूसर गजेन्द्र श्रीवास्तव हैं। लेकिन उन्होंने भी मनोज वर्मा को फ्री हैंड दिया था।
अब आखिर हमने बड़प्पन वाली बात क्यों लिखी? दरअसल, वर्मा ने बहुत ही खूबसूरत सिनेमा गढ़ा सुकवा। किसी वजह से बॉक्स ऑफिस पर बात नहीं बनी। टीना टप्पर 20 दिसंबर को प्रस्तावित थी जो बढ़कर 10 जनवरी आ गई। पेंच फंसा और मनोज वर्मा ने टीना टप्पर वालों से बात की। राय शुमारी के बाद टीना वाले 24 जनवरी आ गए। वैसे इस मामले में यह भी बता दें कि सुकवा वालों की डेट पहले ही 10 जनवरी तय थी।
इधर, टीना टप्पर 24 जनवरी को प्रभात में प्रस्तावित थी लेकिन वहां पहले से चल रही डोली लेके आजा.. को पब्लिक का अच्छा रिस्पांस मिलने लगा। जाहिर है उसे उतारा जाना संभव नहीं था। ऐसे में टीना वालों ने मनोज वर्मा से कॉन्टैक्ट किया। चुंकि यह हफ्ता सुकवा का कमजोर जा रहा है, हालांकि समाचार लिखे जाने तक फिल्म होल्ड ओवर के आसपास थी। लेकिन तीसरे हफ्ते रिस्पांस और भी कम होने की आशंका जताई जा रही है। इसलिए टीना टप्पर के मेकर्स ने मनोज वर्मा से संपर्क किया। वर्मा ने गेंद प्रोड्यूसर की तरफ डाल दी। रोमांचक मोड़ तब आया जब यह कहा जाने लगा कि वितरक से बात करनी पड़ेगी। अब यह जग जाहिर है कि सुकवा के वितरक टीना टप्पर के दुश्मन हैं। वे कभी नहीं चाहेंगे कि फिल्म चले। वे टीना टप्पर के निर्देशक प्रणव झा से किसी बात को लेकर खुन्नस खाए बैठे हैं। अब ऐसी स्थिति में टीना वाले भला उनसे क्या बात करते।
लेकिन चूंकि मनोज वर्मा चाहते तो वे सुकवा को उतारने की परमिशन दे सकते थे लेकिन उनको देना नहीं था। पिछले पेंच में टीना वाले 10 से 24 आ गए। उसी बिना पर वे मनोज वर्मा से गुजारिश कर रहे थे। यदि मनोज वर्मा परमिशन दे देते तो उनके बड़प्पन में एक और परत चढ़ जाती। बहरहाल टीना टप्पर अब राजधानी के नंबर वन सिंगल स्क्रीन राज सिनेमा पर लगाई जाएगी। हम तो यह भी शुभकामना देंगे कि 24 जनवरी वाला हफ्ता भी सुकवा के लिए अच्छा जाए। क्योंकि फिल्म कमाल की बनाई है।
क्या कहते हैं डायरेक्टर
किस टॉकीज में फिल्म चढ़ेगी और उतरेगी यह प्रोड्यूसर का कॉल रहता है, डायरेक्टर का नहीं। अगर प्रोड्यूसर चाहते हैं कि 24 वाले वीक में भी फिल्म चलनी है तो मैं कुछ नहीं कर सकता।
मनोज वर्मा, डायरेक्टर सुकवा