“मन” की बात… सुपर स्टार की वापसी के संकेत
हिंदी भी आ रही, सीजी की दो बड़ी फिल्मों से संवरेगा करियर
Cinema 36. रीजनल सिनेमा में मन कुरैशी एक बड़ा नाम है। उन्होंने वो सब देखा और हासिल किया है जो एक सुपर स्टार को चाहिए होता है। मन कुरैशी एक शांत, सुकून पसंद और ईश्वर पर दृढ़ विश्वास करने वाले कलाकर हैं। पिछले साल ऐसी परिस्थितियां निर्मित हुई कि उनकी कुछ फिल्में एक के बाद एक फ्लॉप होती चली गईं। जीरो बनही हीरो से भी अच्छी उम्मीद थी लेकिन वैसा हो ना पाया।
अब एक मार्च को उनकी हिंदी फिल्म रक्षणम आने को है। फिल्म का ट्रेलर ठीकठाक है लेकिन उनकी किस्मत कितनी ठीक ठाक है इसका अंदाजा लगा पाना इस वक्त तो मुश्किल है। वैसे भी फिल्म को लेकर फिलहाल बज नहीं बन पाया है। एक मार्च को किरण राव निर्देशित लापता लेडिस और वी मेनन की कागज 2 भी आ रही है। ऐसे में मन की रक्षणम का इनसे भी मुकाबला होना है। वैसे तो छत्तीसगढ़ी फिल्मों के डिस्ट्रीब्यूटर भी किसी बड़ी हिंदी फिल्म से नहीं टकराते हैं लेकिन देश काल परिस्थिति के मुताबिक काफी कुछ तय होता है।
मन को वैसे भी रक्षणम से ज्यादा बी ए फाइनल ईयर और एमसीबी 2 से है। एक और फिल्म है का ईहि ला मया कईथे। इन्हीं फिल्मों से उनका स्टारडम पटरी पर आने की संभावना है। और वैसे भी क्या बुरा है अगर प्रोफाइल में हिंदी फिल्म भी दर्ज हो जाए तो।