Film GossipsReview & information

मनीष का एन माही में पदार्पण यानी दुनिया में कोई चीज स्थाई नहीं

गुईयां 1 के समय बनी थी दूरियां

सिनेमा 36. पहली जनवरी को इंडस्ट्री में एक सनसनीखेज तस्वीर सामने आई। मनीष मानिकपुरी सपत्नीक मोहित साहू के साथ। मोहित उन्हें चेक दे रहे हैं। गुईयां 1 के समय से दोनों के बीच कंट्रोवर्सी चल रही थी। हालांकि सार्वजनिक तौर पर दोनों ने कभी एक दूसरे की बुराई नहीं की। इंडिविजुअल जरूर कहते रहे। चर्चा तो यह भी रही कि दोनों के बीच दूरियां लाने में एक डीओपी का हाथ रहा। लेकिन खुद मनीष एक एक्टर को इसका जिम्मेदार ठहराते रहे। खैर, मनीष मानिकपुरी और मोहित साहू का गठजोड़ हमें यह बताता है कि दुनिया में कोई भी चीज स्थाई नहीं रहती। चाहे वो पद हो, कुर्सी हो,प्यार हो या दुश्मनी।

ट्रेड में हर कोई जानता है कि मनीष मानिकपुरी कुछ समय से अस्वस्थ चल रहे हैं, हालांकि उनका विल पॉवर कमाल का है। उन्हें भी किसी दिलदार और बड़े प्रोडक्शन हाउस की तलाश रही हो, जो पूरी हो गई।

मनीष मानिकपुरी के पास एकमात्र हिट मूवी गुईयां ही रही। लेकिन चूंकि फिल्म में अमलेश नागेश थे। जब चेहरे बड़े हों तो ओपनिंग की टेंशन ज्यादा नहीं रहती और आपकी ओपनिंग ही फिल्म की दिशा तय करती है। इसका फायदा मनीष को मिला। बाकी अन्य फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाईं लेकिन सराही गई। उम्मीद है एन माही से दोबारा जुड़कर उन्हें क्रिएशन का अच्छा मौका मिलेगा।

Related Articles

Back to top button