Film GossipsReview & information

राज सिनेमा में लगते लगते रह गई ‘मैदान’, मरुधर ने बदला इरादा!

तीनों सिंगल स्क्रीन में पीवीआर की फिल्म बड़े मियां छोटे मियां लग रही

Cinema 36. ईद के मौके पर दो हिंदी फिल्में रिलीज हो रही हैं। पीवीआर के डिस्ट्रीब्यूशन में बड़े मियां छोटे मियां और मरुधर ( जी स्टूडियो ने यहां के सर्किट का काम मरुधर को दिया है) के डिस्ट्रीब्यूशन में मैदान। दोनों फिल्में 10 अप्रेल को आने वाली थी लेकिन ऐन टाइम पर बड़े मियां… को 11 अप्रेल कर दिया गया। वैसे मैदान भी शाम के शो से ही रिलीज हो रही है यानी छह बजे से पहले कोई शो नहीं है। रायपुर के मल्टीप्लेक्स में आज की तारीख में सिर्फ 11 शोज हैं।

अब सवाल ये है कि मरुधर की फिल्म मैदान राजधानी के किसी भी सिंगल स्क्रीन पर क्यों नहीं। जबकि मरुधर का एकतरफा राज चलता है। कोई उनकी बात काट नहीं सकता। एक सिंगल स्क्रीन वाले ने बताया कि ऐसा पहली बार नहीं है कि मरूधर की फिल्म रायपुर की किसी भी सिंगल स्क्रीन में न लगी हो। रिलीज स्ट्रेटजी के तहत सिंगल स्क्रीन फिल्टर कर दी जाती है। वैसे खास बात ये भी है कि रायपुर के राज सिनेमा में मैदान लगने वाली थी। वहां तो पब्लिसिटी सामग्री भी पहुंच चुकी थी। आखिरी समय में यहां भी मैदान को मैदान से बाहर किया गया।

सवाल यह भी है कि क्या पीवीआर चैन मरुधर पर हावी हो रहा है? तो इसका जवाब है बिल्कुल नहीं। क्योंकि अगर वो हावी हो जाए तो उससे कहीं ज्यादा मरुधर की फिल्में आती हैं। आगे वो भी पीवीआर को फिल्म देने से मना कर सकता है।

Related Articles

Back to top button