प्रणव झा निर्देशित फिल्म में राज वर्मा और दीपक साहू की जोड़ी
दो नई एक्ट्रेस की एंट्री के साथ एमए प्रीवियस ईयर की शूटिंग शुरू

सिनेमा 36. ‘दूल्हा राजा’ जैसी सराहनीय फिल्म के बाद अरण्य सिनेमा ने अपनी नई फिल्म का श्रीगणेश कर दिया है। फिल्म का नाम है ‘एमए प्रीवियस ईयर’ और चेहरे हैं राज वर्मा, दीपक साहू। खास बात ये कि फिल्म की दोनों एक्ट्रेस नई हैं। उनके नाम हैं आराध्या साहू और हिरणमई दास। प्रोड्यूसर राज वर्मा ने बताया, फिल्म की कहानी दो भाइयों की है। दोनों कोई भी काम एक ही डेट में करते हैं।
मुहूर्त शॉट बुधवार सुबह लिया गया। प्रणव झा ने बताया, राज वर्मा और दीपक पहली बार पर्दे पर आ रहे हैं। फिल्म काफी एंटरटेनिंग बनेगी। एक्ट्रेस के लिए काफी सोच विचार किया गया फिर आराध्या और हिरणमई को फाइनल किया गया।
बताते चलें कि राज वर्मा ने इससे पहले ‘दूल्हा राजा’ प्रोड्यूस की थी और ‘बीए फाइनल ईयर’ के प्रस्तुतकर्ता रहे। दोनों फिल्में अलग अलग कैटेगरी में अवॉर्ड होल्डर रही हैं। राज कहते हैं, मेरा इरादा एक अच्छी और मनोरंजक फिल्म बनाने का रहता है और मैं अपना हंड्रेड परसेंट देता हूं।