Film GossipsReview & information

किशन सेन को पहली बार लीड रोल, जानिए कौन सी फिल्म मिली

जीरो बनही हीरो के बाद फिर से पर्दे पर नजर आएंगे किशन

Cinema 36. दबा बल्लू से सुर्खियों में आए सिंगर और एक्टर किशन सेन के खाते में एक और फिल्म आई है। इस बार वे फुल फ्लैश हीरो के तौर पर दिखाई देंगे। किशन ने बताया, फिल्म का नाम है ‘डोली लेके आजा मोर दूल्हा राजा’। फिल्म की शूटिंग कसडोल के गांव में आधे से ज्यादा हो गई गई। मेरे ऑपोजिट मंजिमा शांडिल्य हैं। जबकि निर्देशक अरविंद कुर्रे हैं।

बता दें कि किशन को पहला ब्रेक भारती वर्मा ने जीरो बनही हीरो में दिया था। इसमें वे सेकंड लीड रहे। किशन ने कहा, पहली बार लीड हीरो का रोल मिला है। मुझे बहुत खुशी है। खास बात यह कि मंजिमा पहली बार पर्दे पर आ रही हैं। उनकी भी लीड के तौर पर पहली फिल्म है।

Related Articles

Back to top button