करण, प्रकाश तमतमाए, अनुज मुस्काए
उम्रदराज हो चले एक्टर और उनका रवैया
सिनेमा 36. छत्तीसगढ़ी सिनेमा के तीन एक्टर 50 साल के आसपास पहुंच गए हैं।इसमें अनुज शर्मा, प्रकाश अवस्थी और करण खान शामिल हैं। तीनों अब तक लीड किरदार ही करते रहे हैं। मोर बाई हाई फाई की असफलता बाद प्रकाश अवस्थी ने समझदारी भरा कदम उठाया और अमलेश नागेश स्टारर गुईयां 2 में ग्रे शेड का किरदार करने का फैसला किया। हालांकि वास्तविक किरदार ट्रेलर या फिल्म रिलीज के बाद ही पता चलेगा। अनुज शर्मा हीरो हैं, और उन्हें उम्रदराज रोल करना गंवारा नहीं। तभी तो उन्होंने एक इंटरव्यू में एमसीबी 3 में बूढ़े किरदार के सवाल को हंसकर टाल दिया। अनुज ने लंबे समय से इंडस्ट्री में राज किया है। इसलिए उन्हें पता है कि किस बॉल पर कैसे बेट घुमाना है
इधर, प्रकाश अवस्थी और करण खान ने खुद की आलोचना को स्वीकार नहीं किया, बल्कि उनकी प्रतिक्रिया कहीं न कहीं सामने आ ही गई। प्रकाश अवस्थी की फिल्म डेढ़ होशियार रुकी हुई है। उसमें भी वे लीड हीरो हैं। इधर, करण खान या कहें एल्बम स्टार करण खान की एक फिल्म इसी साल, एक और फिल्म जनवरी 2025 को रिलीज होना प्रस्तावित है।
अनुज और करण दोनों के लिए सतीश जैन एक ही बात कहते हैं कि वे एजेड रोल नहीं करेंगे, इसलिए उनकी फिल्म में नहीं होते। हमने सतीश जैन से पूछा भी था कि आपने लैला टिप टॉप के बाद करण को अपनी फिल्म में क्यों नहीं लिया, इस पर उनका कहना था कि उस फिल्म के बाद मैं भोजपुरी इंडस्ट्री चला गया था। जब लौटा तो करण के लायक कोई रोल नहीं था। अब वे हीरो के अलावा कोई रोल करेंगे नहीं। इसलिए मैं नहीं ले पाता।