Cinema 36. छत्तीसगढ़ी फिल्मों, एल्बम और लोक गायिका कंचन जोशी ने अपने फैंस को सरप्राइज दे दिया। सोमवार शाम उन्होंने रिंग सेरेमनी की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर साझा की। फिर क्या था, बधाई का रेला ही निकल पड़ा। हर कोई उन्हें शुभकामनाएं देता नहीं थक रहा था। हमने उनके मंगेतर उपमन्यु ठाकुर से बात की और जाना कि वे लव मैरिज करने जा रहे हैं या अरेंज। सबसे पहले हम यह बता दें कि उपमन्यु 27 साल के हैं। उन्होंने अपनी जन्मतिथि इंस्टा पर ही लिखी है। वे स्मार्ट सिटी ऑफिस में जॉब करते हैं। उन्होंने बताया कि मैं और कंचन कॉलेज के दोस्त हैं। हमें एक-दूसरे का साथ अच्छा लगा और हमारी पसंदगी बढ़ती गई।
दूसरे दिन आया प्रपोज का जवाब
उपमन्यु बताते हैं, इतना तो पता चल गया था कि हम दोनों एक-दूसरे को पसंद करते हैं लेकिन मैं खुल कर बोल नहीं पाया था। मैंने उन्हें फोन पर ही प्रपोज किया था। उस वक्त तो कंचन ने कोई जवाब नहीं दिया लेकिन अगले दिन वे मेरे प्रपोजल को एक्सेप्ट किया।