Film GossipsReview & information
काजल ने बेबी को दिया जन्म, बधाई का चल पड़ा सिलसिला
इंस्टाग्राम में पहली तस्वीर पोस्ट की
Cinema36. सोशल मीडिया में एक्टिव रहने वाली अभिनेत्री काजल सोनबेर ने न्यू बॉर्न बेबी के साथ फोटो पोस्ट किया है। उनके साथ अभिनेता राज वर्मा भी हैं। तस्वीर में बच्चे का रिएक्शन शानदार है। फोटो पर कॉमेंट आने लगे हैं। बधाई का सिलसिला चल पड़ा है।
दरअसल, यह फोटो दूल्हा राजा के सेट का है। क्लाइमेक्स की तस्वीर को काजल ने पोस्ट करते हुए लिखा : अपने सिनेमाघर में जरूर देखें दूल्हा राजा। बावजूद यूज़र समझ नहीं पाए और जल्दबाजी में कॉमेंट कर रहे। बता दें कि इन दिनों फिल्म दूल्हा राजा सिनेमाघरों में चल रही है।