Raipur VoiceReview & information

जेकेडी भिलाई ने राइजिंग स्टार बिलासपुर को 7 रन से हराया, डॉक्टर विक्रांत बने हीरो

सीआईपीएल का जोरदार आगाज

रायपुर.  राजधानी रायपुर के डब्ल्यूआरएस मैदान में सीआईपीएल 2025 की धमाकेदार शुरुआत हुई। 26 मई को खेले गए उद्घाटन मैच में जेकेडी भिलाई ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए राइजिंग स्टार बिलासपुर को 7 रन से शिकस्त दी और टूर्नामेंट में विजयी आगाज़ किया।

टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला पड़ा भारी

राइजिंग स्टार बिलासपुर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का निर्णय लिया, लेकिन जेकेडी के बल्लेबाज़ों ने आक्रामक अंदाज में खेलते हुए 14 ओवर में 4 विकेट पर 119 रन बना दिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी राइजिंग स्टार की टीम 112 रनों पर ही सिमट गई।

डॉ. विक्रांत का शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन

मैच के मैन ऑफ द मैच रहे डॉ. विक्रांत घोरे , जिन्होंने 29 रनों की तेज़तर्रार पारी खेली और गेंदबाज़ी में भी कमाल दिखाते हुए 3 ओवर में मात्र 10 रन देकर 1 महत्वपूर्ण विकेट झटका। उनका अंतिम ओवर मैच का निर्णायक क्षण साबित हुआ।

12वां ओवर बना टर्निंग प्वाइंट

जब राइजिंग स्टार को जीत के लिए 18 गेंदों में 22 रन चाहिए थे, तब गेंदबाजी के लिए आया 12वां ओवर। इस ओवर में न केवल एक भी रन नहीं बना, बल्कि एक अहम विकेट भी गिरा। यहीं से मैच का रुख बदल गया। जेकेडी की गेंदबाजी और कप्तान क्रांति दीक्षित की रणनीति ने विरोधी टीम की कमर तोड़ दी।

क्रांति दीक्षित ने कहा, सबसे मजबूत टीम को हराना बड़ी उपलब्धि

मैच के बाद जेकेडी भिलाई के कप्तान क्रांति दीक्षित ने कहा, राइजिंग स्टार को टूर्नामेंट की सबसे मजबूत टीम माना जा रहा था। उन्हें हराना हमारे लिए गर्व की बात है। अब हम पूरे टूर्नामेंट में जीत की लय बनाए रखना चाहते हैं।

अगला मुक़ाबला

28 मई | शाम 4 बजे
बालोद बोल्ड बनाम जेकेडी भिलाई
स्थान: डब्ल्यूआरएस मैदान, रायपुर

Related Articles

Back to top button