Home

जवानी जिंदाबाद का रोमांटिक सॉन्ग लॉन्च, पहला पोस्टर एक्सक्लूसिव सिनेमा 36 में

कॉमेडी जॉनर की फिल्म में मिलेगा भरपूर मसाला

Cinema 36. इस साल की फुल लेंथ कॉमेडी फिल्म जवानी जिंदाबाद का पहला पोस्टर आज लॉन्च होगा लेकिन सबसे पहले सिनेमा 36 पोस्ट कर रहा है। पोस्टर में वह सबकुछ है जो फिल्म में दिखाई देने वाला है। फिल्म की तारीख जल्द सामने आएगी।

दूसरी बड़ी बात यह कि फिल्म का सेकंड सॉन्ग भी आज ही लॉन्च हुआ है। अनुराग शर्मा की आवाज ने फुल रोमांटिक गीत बहुत ही कर्णप्रिय है। तोर ले ज्यादा… टाइटल से जारी इस गाने में एक कॉलेज ब्वॉय के रोमांस की फीलिंग को दिखाया गया है। यह गाना आकाश सोनी और सुमन पटनायक पर बेस्ड है। हालांकि लक्षित झांजी के अलावा अन्य आर्टिस्ट भी दिखाई दे रहे हैं।

निर्देशक गंगासागर पंडा और प्रोजेक्ट हेड पूरन किरी ने बताया, यह एक ऐसी फिल्म है कि आप हंस हंसकर लोटपोट हो जाएंगे। इसलिए हमने इसकी थीम टाइटल मस्ती के पाठशाला रखा है। अभी यह पोस्टर सिनेमा 36 में ही एक्सक्लूसिव उपलब्ध है लेकिन कुछ समय बाद वायरल किया जाएगा।

सुमन पटनायक की एंट्री

इस फिल्म के जरिए पहली बार ओडिशा की पॉपुलर एक्ट्रेस सुमन पटनायक को सीजी इंडस्ट्री में एंट्री मिली है। फिल्म में उनके काम की चर्चा को सुनकर उन्हें दस्तावेज मूवी में भी कास्ट किया गया है।

Related Articles

Back to top button