जागृति ने बदला नाम, क्या किसी पंडित ने दी सलाह??
मया 3 और जिमीकांदा में आ चुकी हैं नजर
Cinema 36. कहा जाता है नाम में क्या रखा है? नाम बड़ा या काम? नाम से ही व्यक्ति पुकारा जाता है लेकिन पहचान तो व्यक्ति के कर्मों से ही होती है। सिने 36 की अदाकारा जागृति सिन्हा अब नए नाम आरवी सिन्हा (Aarvi Sinha) से जानी जाएंगी। क्या जागृति ने किसी पंडित के कहने पर तो नाम नहीं बदला? आमतौर पर नाम बदलने के कारण पंडितों की सलाह होती है।
हमने उनसे पूछा कि नाम बदलने का कुछ खास कारण? इस पर आरवी ने कहा, कोई खास रीजन नहीं है। लोग अक्सर मेरे नाम को लेकर कन्फ्यूज हुआ करते थे। कोई जया तो कोई ज्योति बोल देता था। इसलिए मैंने नाम चेंज करने का निर्णय लिया।
मकर से मेष हुई राशि
नाम बदलने के साथ ही उनकी राशि भी बदल गई है। ज शब्द से मकर राशि आती है, अब अ से वे मेष राशि में प्रवेश कर गईं हैं।
न फिल्मों में आ चुकी हैं नजर
बता दें कि आरवी ने लव के चकल्लस से डेब्यू किया था, जो कि यूट्यूब पर रिलीज हुई थी। इसके बाद ” मैं सब ठीक कर दुहु” में काम किया लेकिन वो रिलीज ही नहीं हो पाई। आरवी को पहचान मया 3 और जिमीकांदा से मिली।