इशिका ने जानकी को बताया गृह दोष, सुकवा के लिए पछतावा
इशिका यादव ने सिनेमा 36 में किया खुलासा
Cinema 36.इन दिनों हीरोइनों को बाहर करने की चर्चाएं खूब चल रही हैं। ऐसे में एक एक्ट्रेस ने खुद से फिल्म छोड़ दी है। नाम है इशिका यादव। उन्होंने मोहित साहू की फिल्म जानकी छोड़ दी है। यह बात तक सामने आई जब फिल्म की हीरोइन तलाशे जाने की सूचना सोशल मीडिया में पोस्ट की गई। हमने जानना चाहा कि आखिर ऐसी क्या वजह रही कि इशिका ने जानकी से नाता तोड़ लिया। वे कहती हैं, जानकी की शूटिंग डिले हो रही थी। इस चक्कर में मुझसे नए प्रोजेक्ट छूटते जा रहे थे।
चर्चा है कि आपने एक्टिंग क्लास जाना बंद कर दिया था?
ये हवा-हवाई बातें हैं। मैं रोज क्लास अटैंड कर रही थी। मेरी आंख में दिक्कत आई तो दो-तीन दिन जाना बंद कर दिया था। मुझे घर भी चलाना है। इसलिए किसी एक प्रोजेक्ट के इंतजार में रूक नहीं सकती थी। इसलिए मैंने जानकी को छोडऩा मुनासिब समझा। जल्द ही मैं आपको एक बड़ी खुशखबरी सुनाऊंगी क्योंकि मेरे पास एक बड़ा प्रोजेक्ट आया है।
क्या कहते हैं मोहित साहू
इशिका के इस स्टैंड पर प्रोड्यूसर मोहित साहू ने सोने की तौल सा जवाब दिया। बोले- वे अच्छी कलाकार हैं। वे अगर कुछ कह रही हैं तो सही है। हालांकि हम दोनों की अंडरस्टैंडिंग से ही उन्होंने प्रोजेक्ट छोड़ा है।
सुकवा का पछतावा, मनोज सर के साथ जरूर काम करूंगी
इशिका ने सुकवा को छोडऩे पर अफसोस जताया है। वे कहती हैं, जब मनोज सर ने मुझे स्क्रिप्ट बताई तब मुझे गलतफहमी हो गई। मैं समझ नहीं पाई। मुझे लगा कि अभी से मैं मदर का रोल नहीं कर सकती। इस बात का मलाल है कि मैं उस फिल्म में नहीं हूं लेकिन उनके साथ काम जरूर करूंगी।