Film GossipsHomeReview & information

क्या फिर से अवॉर्ड लाने की तैयारी में हैं मनोज वर्मा?

सुकवा के जरिए सामने आएगी छत्तीसगढ़ की दंतकथा

Cinema 36. नेशनल अवॉर्ड विनर मनोज वर्मा निर्देशित छत्तीसगढ़ी फिल्म सुकवा की शूटिंग हॉल ही में पूरी हुई है। जल्द ही मूवी पोस्ट प्रोडक्शन में जाएगी। फिल्म का नाम सुनकर ज्यादातर लोग समझ नहीं पा रहे हैं कि किस थीम की फिल्म है। मोहि डारे 2 के मुहूर्त में मनोज वर्मा ने किसी की जिज्ञासा शांत करते हुए बताया कि सुकुवा मतलब शुक्र तारा। यह तारा तड़के उदित होता है। इसलिए गांव के लोग उस समय को सुकवा बेरा भी कहते हैं।

अब इस लॉजिक से अंदाजा लगाया जा सकता है कि मनोज वर्मा कोई दंतकथा लेकर आ रहे हैं। कोई भी अवॉर्ड हमारी जिम्मेदारी बढ़ा देता है और बेस्ट से बेस्ट करने के लिए प्रेरित करता है। यही वजह है कि वर्मा ऐसी चीज लेकर आ रहे हैं जिसकी सर्वत्र चर्चा हो।

हो सकता है यह भी अवॉर्ड विनिंग साबित हो। हालांकि इस बार वर्मा ने कुछ ऐसे चेहरे जरूर लिए हैं जिससे कि यह कहा जाए कि फिल्म पूरी तरह कमर्शियल है लेकिन सारा कुछ तय होता है डायरेक्टर, स्टोरी और फिर चेहरे। क्योंकि कलाकारों में रंग भरने का काम ये दोनों ही करते हैं।

Related Articles

Back to top button