Film GossipsReview & information

आमिर खान से प्रेरित होकर ग्राउंड पब्लिसिटी में निकल पड़े

यादव जी के मधु जी के अभिनेता रोहित ने बताया

सिनेमा 36. मैंने शुरू से ही तय कर लिया था कि एक्टिंग लाइन में जाना है। 2014 से मैं एक्टिंग की फील्ड में हूं। मेरी संस्था भी है जहां मैं अभिनय सिखाता हूं। मैंने बॉलीवुड में बतौर एडी काम किया है। लेकिन अब फूल फ्लैश में मैं नजर आऊंगा। और यह शुरुआत होगी 28 फरवरी को। फिल्म का नाम है यादव जी के मधु जी। यह बताया अभिनेता रोहित वैष्णव ने। रोहित ने अपनी सिनेमा जर्नी हमसे शेयर की।

रोहित ने बताया, हमारी फिल्म बिल्कुल नए जॉनर की है। हमने इसके प्रमोशन के लिए बिल्कुल नया तरीका भी अपनाया है। अगर आपको याद हो जब आमिर खान की कयामत से कयामत तक मूवी रिलीज होने वाली थी तब वे खुद पोस्टर चिपका रहे थे। राह चलते लोगों को बता रहे थे कि हमारी फिल्म आ रही है। आप देखने आइएगा। एज ए लीड यह उनकी पहली मूवी थी। हमको भी उन्हीं से इंस्प्रेशन मिली और हमने ग्राउंड में जाकर पब्लिसिटी की।

जब मैं और मेरी को एक्ट्रेस वैष्णवी जैन लोगों से मिलते और उनको पोस्टर देते हुए कहते हैं कि ये हम हैं, लोगों को आश्चर्य होता है। वे कहते हैं हमने पहली बार किसी कलाकार को देखा जो इस तरह हमसे मिल रहे और अपनी फिल्म की जानकारी दे रहे।

लोगों को हमने बताया कि फिल्म का ट्रेलर सुंदरानी यूट्यूब चैनल में आ गया है। आप देखिए और कॉमेंट में बताइए कैसा लगा। फिल्म की खासियत पर बात करते हुए रोहित ने कहा कि इसके डायलॉग पर बहुत काम किया गया है। कहानी में काफी मेहनत है और डायरेक्टर आदिल सर की उम्मीदों में हम खरे उतरे यह भी बड़ी बात है।

Related Articles

Back to top button