Film GossipsReview & information

इस फिल्म भाई बहन बनेंगे हीरो हीरोइन, ऐसा पहली बार

एल्बम की दुनिया में मचा चुके हैं धूम

Cinema 36. कहने सुनने में जरा अचरज जरूर लगे लेकिन अब सिने 36 में कुछ ऐसा होने जा रहा है जो इससे पहले कभी नहीं हुआ। दरअसल, करण किरण फिल्म में नजर आएंगे। वे अब तक एल्बम में दिखाई देते रहे हैं। फिल्म का नाम है मया बिना रहे नई जाए। प्रोड्यूसर हैं एवीएम वाले संतोष कुर्रे और निर्देशक दीपक कुर्रे।

100 से ज्यादा एल्बम

बता दें कि करण किरण के 100 से ज्यादा एल्बम रिलीज हो चुके हैं। लगभग सभी को सराहा गया है।

खरसिया और सक्ति चल रही शूटिंग

फिल्म की शूटिंग खरसिया और सक्ति में चल रही है। रायपुर में भी शूटिंग होनी है। अभनपुर के केंद्री में भी फिल्मांकन होना है।

ये कलाकर भी दिखाई देंगे

निर्माता संतोष कुर्रे ने बताया, करण किरण के अलावा पुष्पेंद्र सिंह ठाकुर, संगीता निषाद और अंजली चौहान के अलावा और भी कलाकर दिखाई देंगे।

म्यूजिक और लिरिक्स

फिल्म में म्यूजिक और लिरिक्स संतोष मांडले का रहेगा। आठ गाने हैं।  कुछ गाने बाहर फिल्माए जाएंगे। डीओपी संतोष सोनू हैं।

एल्बम से लॉन्चिंग, फिल्म तक पहुंचे

संभवतः देश के इतिहास में पहले भाई बहन हैं जो फिल्म में हीरो हीरोइन की भूमिका में नजर आएंगे। बता दें कि एवीएम स्टूडियो वाले संतोष कुर्रे ने इन्हें लॉन्च किया था। बकायदा बॉन्ड भी भरवाया ताकि लॉन्चिंग के बाद फेमस होने के बाद इन्हें छोड़ कहीं और न चले जाएं। अब वक्त आ गया है जब उन्हें छोटे पर्दे से निकाल बड़े पर्दे पर दिखाया जाए।

Related Articles

Back to top button