सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स की ब्लैकमेलिंग पर सख्त हुआ IFTPC
छत्तीसगढ़ सिने एंड टेलीविजन प्रोड्यूसर एसोसिएशन ने किया समर्थन

मुंबई/ रायपुर. इंडियन फिल्म एंड टीवी प्रोड्यूसर्स काउंसिल (IFTPC) ने सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स द्वारा की जा रही जबरन वसूली और ब्लैकमेलिंग के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की तैयारी शुरू कर दी है। काउंसिल का कहना है कि कुछ इन्फ्लुएंसर्स प्रोड्यूसर्स से पैसे की मांग करते हैं और मांग पूरी न होने पर फिल्मों और वेब सीरीज पर जानबूझकर नकारात्मक रिव्यू और कैंपेन चलाकर प्रोजेक्ट की छवि खराब करने की धमकी देते हैं।
IFTPC ने स्पष्ट किया है कि वह रचनात्मक आलोचना का स्वागत करता है, लेकिन वसूली जैसी हरकतें इंडस्ट्री के लिए गंभीर खतरा हैं। संगठन ने शीर्ष कानूनी विशेषज्ञों से राय लेकर सिविल और क्रिमिनल कानूनों के तहत कार्रवाई करने का निर्णय लिया है।
क्या कहता है सीसीटीपीए
छत्तीसगढ़ सिने एंड टेलीविजन प्रोड्यूसर एसोसिएशन ( CC TPA) के अध्यक्ष संतोष जैन ने भी IFTPC के इस कदम का समर्थन किया। उन्होंने कहा, सोशल मीडिया अब फिल्मों की सफलता या असफलता पर सीधा असर डालता है। सही आलोचना जरूरी है, लेकिन अगर इसे ब्लैकमेलिंग का हथियार बना लिया जाए तो यह न केवल प्रोड्यूसर्स बल्कि पूरे फिल्म उद्योग के लिए नुकसानदायक है। ऐसे मामलों में सख्त कानूनी कार्रवाई होना चाहिए।