Review & information

छत्तीसगढ़ की पहली लंबी फिल्म को मिल गया रिस्पॉन्स तो बदल जाएगा कैनवास

मेकर्स बोले – हर सीन जरूरी, इसलिए नहीं किया कट

रायपुर। इस गणेशोत्सव में छत्तीसगढ़ी सिनेमा के लिए बड़ा कदम माना जा रहा है। 29 अगस्त को फिल्म दंतेला रिलीज होने जा रही है, जिसे प्रदेश की पहली लंबी फिल्म बताया जा रहा है। मेकर्स का मानना है कि अगर इस फिल्म को उम्मीद के मुताबिक रिस्पॉन्स मिला, तो छत्तीसगढ़ी फिल्म इंडस्ट्री नई करवट ले सकती है।

ओपनिंग पर सबकी नजर

किसी भी फिल्म की सफलता के लिए ओपनिंग अहम मानी जाती है। कई फिल्में अच्छी कहानी के बावजूद कमजोर ओपनिंग के कारण असफल रही हैं। यही कारण है कि दंतेला टीम को भी अच्छी ओपनिंग की उम्मीद है।

लंबाई ही यूएसपी

फिल्म की लंबाई को मेकर्स ने अपनी खासियत बताया है। उनका कहना है, हमने कई बार एडिटिंग टेबल पर बैठकर सीन काटने की कोशिश की, लेकिन हर सीन कहानी के लिए जरूरी लगा। अगर कुछ हटाते, तो कंटीन्यूटी पर असर पड़ता। इसलिए हमने फिल्म को पूरी तरह बरकरार रखा। हमें अपने क्रिएशन पर पूरा भरोसा है।

 

Related Articles

Back to top button