‘तीजा के लुगरा-2’से मुझे बहुत उम्मीदें हैं: रिंकू
22 नवंबर रिलीज हो रही रिंकु रजा अभिनीत तीजा के लुगरा 2
सिनेमा 36. घरौंदा के बाद अभिनेता रिंकु राजा फिर से लीड एक्टर के तौर पर दिखाई देंगे। इस बार वे तीजा के लुगरा 2 को लेकर काफी एक्साइटेड हैं। उनके साथ कल्याणी की जोड़ी होगी। रिंकु ने बताया, मुझे फिल्म से काफी उम्मीदें हैं। सबसे खास बात जो मुझे लगती है वो इस फिल्म का टाइटल। टाइटल छत्तीसगढ़ी महिलाओं को सीधे कनेक्ट करता है। रिंकु ने कहा कि छत्तीसगढ़ में तीजा बहुत बड़ा त्यौहार है। इस नाम में ही इमोशन है। इसके फर्स्ट पार्ट को छत्तीसगढ़ की जनता ने खूब प्यार और आशीर्वाद दिया था। यही वजह है कि दूसरे पार्ट की सफलता को लेकर मुझे बहुत उम्मीद है।
रिंकु कहते हैं, एल्बम की दुनिया से बड़े पर्दे पर आना मेरा सपना था। घरौंदा के जरिए मुझे फुल फ्लैश हीरो से पहचान मिली। अब इस फिल्म में आप मेरी मेहनत देखेंगे। एक सवाल पर रिंकु ने कहा, अभिनेता को जीवनभर सीखना होता है। क्योंकि हर फिल्म उसके लिए चैलेंजिंग होती है। धीरे धीरे ही अभिनय में निखार आता है। तो मैं यही कहूंगा कि अभी सीख रहा हूं और यह सीखना आखिर तक चलता रहेगा।
फिटनेस के लिए खानपान का रखता हूं ध्यान
फिटनेस के सवाल पर रिंकु कहते हैं, मैं प्रॉपर जिमिंग करता हूं। सिर्फ अभिनेता को ही नहीं बल्कि हर व्यक्ति को फिटनेस का ध्यान रखना चाहिए। आगे की प्लानिंग पर रिंकु रजा ने कहा कि कोई अच्छी कहानी मेरे पास आए तो फिल्म निर्माण पर विचार कर सकता हूं, फिलहाल मेरा पूरा फोकस एक्टिंग पर है।