Bollywood PlusFilm Gossips

लीड हीरो मैं, यह कहते हुए दीपक की पकड़ी कॉलर

मोर छैयां भुईयां 2 में भाई के रोल में हैं मन और दीपक

सिनेमा 36. इन दिनों मोर छैयां भुईयां 2 की धूम मची हुई है। दर्शंकों को नौतपे का भी असर नहीं पड़ रहा। यही वजह है कि प्रभात टाकीज हाउसफुल चल रही है। Mcb 2 में मन कुरैशी और दीपक साहू के बीच भाई का रिश्ता है और उनमें गजब की बाउंडिंग देखी गई है। लेकिन एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें मन कुरैशी ने दीपक साहू का कॉलर पकड़ लिया है। कुछ लोगों का कहना था कि पर्दे में प्यार और बाहर तकरार। ये लड़ाई लीड एक्टर को लेकर है। मन का कहना है कि वे फिल्म के लीड हैं। दीपक इस बात को नहीं मान रहा।  जब हमने वीडियो की पड़ताल की तो मामला कुछ और निकला। दरअसल दोनों के मैदान में दोनों एक दूसरे के प्रतिद्वंद्वी हैं? जी हां। 27 मई से शुरू हो रहे सेलेब्रिटी क्रिकेट लीग cipl में दोनों आपस में भिड़ेंगे। जीएसएनवी चैम्पियन टीम के कैप्टन मन कुरैशी हैं और ब्लैक पैंथर्स के कप्तान दीपक साहू हैं। दोनों टीमें जब भिड़ेंगी तो जाहिर है महा युद्ध देखने को मिलेगा। इस रोमांचक मैच का दर्शक भी लुत्फ उठा सकेंगे।

इंस्टा पर शेयर किया वीडियो

मन और दीपक ने इंस्टा पर एक वीडियो शेयर किया है। इसमें दोनों एक दूसरे को देख लेने की बात कह रहे हैं। इस शुक्रवार को दोनों की फिल्म मोर छैयां भुईयां 2 आई है। इसमें दोनों भाइयों का प्रेम देखते ही बनता है। अब उनकी प्रतिद्वंदता भी देखने को मिलेगी।

क्रांति दीक्षित लगन इलेवन के कप्तान

जब बात मोर छैयां भुईयां 2 की हो तो बिना क्रांति दीक्षित के संभव ही नहीं। वे एक ऐसे अभिनेता हैं जो विलेन के तौर पर तेजी से उभरे हैं। हालांकि mcb 2 में उनका रोल खाली स्थान भरो जैसा है। ट्रेड में चर्चा  है कि यह रोल पूरन किरी को मिलने वाला था। लेकिन पूरन ने तो छतरी पकड़ाई थी। इसीलिए उन्होंने ध्यान नहीं दिया। एक बार सतीश जैन ने भी पूरन को बुलाया था। लेकिन पूरन को रोल वाली बात पता चल गई थी। हालांकि इस बात की पुष्टि सिनेमा 36 नहीं कर रहा। इधर,खाली स्थान वाले मामले में क्रांति का कहना है कि मैं उस फिल्म का हिस्सा बन पाया यही मेरा सैभाग्य है।

Related Articles

Back to top button