मैं बिल्कुल ठीक हूं, जल्द लौटूंगा: सतीश जैन
- हार्ट अटैक का मुझे पता चल गया था, इसलिए मैं सीधे सहाय हॉस्पिटल भागा था
रायपुर@ सिनेमा 36. जाने माने डायरेक्टर सतीश जैन की सेहत अभी स्टेबल है। गुरुवार को राम कृष्ण हॉस्पिटल में उनकी एंजियोप्लास्टी हुई। आज दोपहर 1.40 को जैन से हमने मुलाकात की। बातचीत में वे बिल्कुल सहज लगे। वे हॉस्पिटल मैनेजमेंट से भी खुश नजर आए।
पहले तो उन्हें हैरत हुई कि तुमको कैसे आने दिए? फिर हंसते हुए बोले कि अच्छा तुम पत्रकार हो इसलिए। चर्चा में उन्होंने कहा कि, गुरुवार दोपहर बारह से साढ़े बारह के बीच मैंने एक गिलास पानी पिया। उसके बाद सीने में दर्द महसूस हुआ। मैंने ड्राइवर से तत्काल खाने वाली गोली मंगवाई। वो खत्म हो गई थी। उसके गोली लाए तक दर्द बढ़ गया था। गोली खाने के बाद भी राहत नहीं मिली। अगर गैस की दिक्कत होती तो अब तक ठीक हो जाती। मुझे समझते देर न लगी कि अटैक आया है। मैं फौरन सहाय हॉस्पिटल के लिए रवाना हुआ। ड्राइवर फुल स्पीड में पहुंचाया।
ऊपर तो मैं चलते हुए गया लेकिन उतरना स्ट्रेचर से पड़ा। Dr सहाय बाहर थे। उन्होंने फोन पर अपने अधीनस्थों को गाइड किया। सबसे पहले ईसीजी कराया। रिपोर्ट देखते ही बोले एक मिनट की देरी किए बिना राम कृष्ण लेकर जाओ। उसके बाद क्या हुआ मुझे याद नहीं क्योंकि इलाज शुरू हो गया था।
जैन ने बताया, यहां मिलने के लिए लिमिटेड टाइम है। वाइफ को भी दस मिनट से ज्यादा टाइम नहीं दिया गया। जो भी आ रहे हैं एक डेढ़ मिनट में मिलकर लौट रहे हैं। बातचीत में बोले यहां सब ठीक है सिर्फ सिगरेट नहीं। ऐसा कहते हुए हंस पड़े।
जैन ने बताया, यहां फोन अलाऊ नहीं है। इसलिए मेरा किसी से कॉन्टेक्ट नहीं हो पा रहा है। आपके जरिए मैं सबसे यही कहूंगा कि मैं बिल्कुल ठीक हूं। जल्द लौटूंगा। Dr जावेद अली ने बताया, सतीशजी की तबीयत स्टेबल है। हम जल्द ही उन्हें डिस्चार्ज कर सकते हैं।