एमसीबी 2 के शाइनिंग स्टार दीपक को कितना मेहनताना मिला?
क्या सांय सांय फिल्में साइन करेंगे दीपक
सिनेमा 36. ब्लॉकबस्टर और रिकॉर्ड होल्डर मूवी मोर छैयां भुईयां 2 से शाइनिंग स्टार बने दीपक साहू के पास फिल्मों का अंबार है। देखने वाली बात होगी कि वे किस रणनीति के तहत फिल्में साइन करेंगे। इस बीच ट्रेड में खबर आई कि एमसीबी 2 में उन्हें 51 हजार पारश्रमिक मिला है। हालांकि दीपक ने इस बात को सिरे से नकारते हुए कहा कि मुझे जितना भी मानदेय मिला उसे आप अच्छा खासा बोल सकते हैं। लेकिन मैं इसे रीविल नहीं कर सकता।
एक अभिनेत्री का कहना था कि सतीश सर से कोई पैसे की बात नहीं करता। क्योंकि उनके बैनर में काम करना ही बड़ी बात होती है। दूसरा, वे ठीक ठाक पैसे देते हैं।
हालांकि एक चर्चा में सतीश जैन ने कहा था कि अनुज शर्मा ऐसे व्यक्ति हैं जिनसे फिल्म (MCB 1) की बात हो रही थी तभी पैसे वाली बात कर ली थी। अनुज की वो शैली मुझे काफी पसंद आई थी। वैसे उसी फिल्म के एक अहम किरदार ने तो एक पैसा भी नहीं मिलने की बात कही थी।
क्या थोक के भाव में फिल्में करना सही है
किसी भी एक्टर को ज्यादा चूजी नहीं होना चाहिए। कई बार बैनर अहम होता है। लेकिन फिल्म सांय सांय की तर्ज पर साइन करना करियर के लिए नुकसानदायक हो सकता है। फिल्में नहीं चलती तो सारा दोष लीड एक्टर पर मढ दिया जाता है। मन कुरैशी इसके उदाहरण हैं। फिल्म सिर्फ लीड एक्टर के भरोसे तो नहीं चलती, हां ये जरूर है कि ओपनिंग में हीरो से उम्मीद की जाती है कि अच्छा इनिशियल मिले।