Film Gossips

होली की पिचकारी पार्ट 7

सिने 36 की होली में डूब जाइए, हर किसी को रंग लगाइए

आलोक नाथ

होटल मेरा बिजनेस, एक्टिंग मेरा पैशन
जो रोल दे दो, सब कर लूंगा
सब काम करना जरुरी, चल रहा ये फैशन

भ्रमित शर्मा

लाइन प्रोड्यूसर और एक्टिंग दोनों में हूं माहिर
विधायक का करीबी हूं, ये है जग जाहिर

मंजली लोहान

वाइस रिकॉर्डिंग हुई थी वायरल
अब सीजी फिल्मों में बह रही धारा अविरल

मनुराधा पुछबे

आचार संहिता बनी एमसीबी 2 में बाधा
वरना इसमें भी दिखाई देती रानी राधा

मंशुल पवस्थी

एक्टर से लाइन प्रोड्यूसर भी बन गया
अच्छा ड्राइवर हूं, काम आऊंगा

आफिस जंजीर

नवा बिहान ने रूप लिया काली रात का
इन दिनों खाली पीली हूं
लेकिन गम नहीं किसी बात का

अजय गांव गांवकर

पार्ट 2 बना रहा हूं, पार्ट वन जैसी उम्मीद है
मेरे लिए मराठी से ज्यादा छत्तीसगढ़ी मुफीद है

गीरज मुइके

बंटवारे में मिला अवॉर्ड, शुक्रगुजार हूं उसका जिसने हिम्मत से मेरी तरफदारी की, वर्ना कोन पूछता है हमको

मितिन ज्वाला

सेंसर वालों से है सेटिंग जोरदार
टाइम टेकिंग काम है, जैसे पहरेदार
मुंबई में रहकर भी पीता खाता नहीं
फिटनेस के राज किसी को बताता नहीं

काजू बावर्ची

छोटे छोटे रोल करके खुश हूं
बाद में बिहाइंड द सीन अपलोड कर कमाता हूं

बजट लालपूत

रात आठ के बाद मिलूंगा रिंग रोड के कराओके बार में
ऐसे प्रोड्यूसर को पकड़ा हूं जिसकी फिल्में हैं कतार में

वाकेश खुसरा

अपनी ऑफिस में बोयोमेट्रिक अटेंडेंस लगाता हूं, फिर प्रभात या भिलाई चला जाता हूं

कश्मी रेवांगन

बस्तर द नक्सल स्टोरी वालों ने मेरे साथ धोखा किया, पैसे तो दे दिए, पर्दे कर नहीं दिखाया, मेरा श्राप ऐसा लगा कि बस्तर का प्लस्टर ही उखड़ गया

केसर चौहान

इन्वेस्टर और प्रोड्यूसर लाना कोई मुझसे सीखे, जितनी फिल्में नहीं बनाई उससे ज्यादा तो विदेश यात्रा कर ली।

फ्रेशर सोनी

इतना जहर उगल चुका कि किस मुंह से कहता एमसीबी 2 में ले लो।

टोमन शेषमुख

प्रोड्यूसर हूं, फाइनेंसर नहीं
ऐसा सुना था अपने बारे में कहीं
अनहोनी हुई, चलो कोई बात नहीं
उस फिल्म से पैसा निकाला हूं
जो पानी नहीं मांग पाई

बड़े लाल

राष्ट्र निर्माता से बना फिल्म निर्माता
टूरिंग टॉकीज भी चलाता हूं
खजाने में है बहुत कुछ
उसे और भी बढ़ाता हूं
बंदा हूं सीधा साधा
तीन पांच मुझे नहीं आता
लेकिन एक बात का है गम
तरुण सोनी से दोस्ती टूट गई

Related Articles

Back to top button