Review & information

‘मोहि डारे 2’ एक सेंसिबल सब्जेक्ट पर आधारित है: अनुपम वर्मा

मोहि डारे 2 का मीटअप, 22 अगस्त को होगी रिलीज

रायपुर. कॉरपोरेट इंडस्ट्री के बाद मेरा सपना सिनेमा में काम करने का था। मेरी पहली फिल्म ‘मोहि डारे 1’ रही। जब हमने दूसरी फिल्म का सोचा, तभी कोरोना आ गया और कुछ साल यूं ही निकल गए। बाद में कहानी पर काम शुरू किया तो सतीश भैया से लगातार राय लेता रहा। यह बातें ‘मोहि डारे 2’ के डायरेक्टर अनुपम वर्मा ने गुरुवार को जेल रोड स्थित होटल सेलिब्रेशन में फिल्म के मीट अप के दौरान कहीं।

उन्होंने कहा कि, मेरा मानना है कि अगर किसी को रिस्पेक्ट करना है, तो जरूरी नहीं कि यह जताया जाए। जब सतीश भैया ने ‘लैला टिपटॉप’ बनाई, तो मैं उस फिल्म के बारे में अक्सर सोचता था। मैं टीवी की दुनिया से आया हूं और चुनौतियों को प्रेरणा में बदलने का हुनर सतीश भैया से सीखा है। वे कहते हैं कि सिनेमा में कॉमेडी जरूर रखनी चाहिए।

अनुपम वर्मा ने आगे कहा, ‘मोहि डारे 2’ एक सेंसिबल सब्जेक्ट पर आधारित है, जिसमें चार पहलुओं पर फोकस किया गया है। पहला, शराब जरूरी है लेकिन परिवार नहीं। ऐसा आज समाज में देखने को मिल रहा है। इस किरदार को संजय महानंद ने जीवंत किया है। दूसरा, एक मैच्योर लव स्टोरी, जिसमें हीरो गांव का रंगीला-छबीला लड़का है। तीसरा, बाहर के लोगों का यहां आकर आधिपत्य जमाने का मुद्दा। चौथा, कॉमेडी पार्ट, जो फिल्म को हल्का-फुल्का बनाए रखेगा। इसके साथ ही म्यूजिक भी खास बन पड़ा है।
वर्मा ने स्टार कास्ट का परिचय कराया और उनके अभिनय की तारीफ की।

Related Articles

Back to top button