Film GossipsHomeReview & information

रायगढ़ के तीन कॉलेज में जमकर प्रमोशन

युवाओं के बीच गूंजा जवानी जिंदाबाद

सिनेमा 36. इन दिनों जवानी जिंदाबाद की टीम प्रमोशन मोड पर है। सरायपाली बसना के बाद टीम का अगला पड़ाव निर्देशक का होम टाउन रायगढ़ रहा। यहां टीम ने एक नहीं तीन कॉलेज विजिट की। टीम ने यूथ से इंटरेक्ट करते हुए 23 अगस्त को थिएटर पहुंचने की अपील की। इस दौरान डायरेक्टर गंगा सागर पंडा, प्रोजेक्ट हेड पूरन किरी, अभिनेता पुष्पेंद्र सिंह ठाकुर, आकाश सोनी, ज्योत्सना ताम्रकार और लक्षित झांजी के अलावा अन्य आर्टिस्ट मौजूद थे।

डायरेक्टर गंगासागर पंडा ने सिने 36 को बताया, इस बार चूंकि हमने यूथ जॉनर की फिल्म बनाई है इसलिए प्रमोशन में भी ऐसे स्थानों को केंद्रित किया है जहां यूथ ही यूथ दिखाई दे। इसका सबसे अच्छा ऑप्शन कॉलेज ही हो सकता था। हमने रायगढ़ के तीन कॉलेज विजिट किया। इसमें डिग्री कॉलेज, केएमटी गर्ल्स कॉलेज और पीडी कॉलेज शामिल हैं।

प्रोजेक्ट हेड पूरन किरी ने बताया, तीनों कॉलेज में सभी कलाकारों ने अपना परिचय दिया और फिर इंट्रेक्शन शुरू हुआ। कई युवाओं ने फिल्मी दुनिया में करियर पर सवाल किया। जिसका हम कलाकारों ने अपने अपने अनुभव से जवाब दिया।

व्यापारी भी आएंगे

खास बात ये रही की रायगढ़ के दिग्गज व्यापारियों ने फिल्म की टीम को निमंत्रण देकर ब्रेकफास्ट पर बुलाया। उन्होंने यह भी कहा कि वे सभी परंपरागत छत्तीसगढ़ी वेशभूषा में फिल्म देखने जाएंगे।

Related Articles

Back to top button