Film GossipsReview & information

हंस झन पगली का रिकॉर्ड, 14 घंटे में एक मिलियन

41 घंटे में 2 मिलियन लोगों ने देख ली थी फिल्म

सिनेमा 36. सतीश जैन निर्देशित “हंस झन पगली फंस जाबे” ने थिएटर से लेकर यूट्यूब तक रिकॉर्ड बनाया है। इस फिल्म ने यूट्यूब पर 14 घंटे में ही एक मिलियन का आंकड़ा छू लिया, जो किसी रिकार्ड से कम नहीं। आज इस फिल्म से जुड़ा एक दिलचस्प वाकया सुनाने जा रहे हैं। ट्रेड में चली चर्चा के मुताबिक इस फिल्म के प्रोड्यूसर छोटे लाल चाहते थे कि फिल्म 25 लाख में बन जाए। बताते हैं कि सतीश जैन ने तो प्रोड्यूसर ढूंढना शुरू कर दिया था। एक दो लोगों से बात भी चलने लगी थी। जैसे ही छोटेलाल को पता चला कि निर्माता तलाशा जा रहा है, उन्होंने पार्टनर ढूंढ लिया और जितना बजट जैन चाहते थे, पूरा किया। कहा तो यह भी जाता है कि उन्होंने एवीएम वालों को पार्टनर बनाया था और उनकी पार्टनरशिप एवीएम के यूट्यूब चैनल पर चल रही हंस झन पर भी लागू है। अब इस बात पर कितनी सच्चाई है इसका दावा हम नहीं कर सकते। हां यूट्यूब पर इस फिल्म की होने वाली इनकम पर जरूर चर्चा होगी।

हंस झन के आगे पीछे कोई फिल्म नहीं

अक्सर पूछा जाता है कि ले सुरु होगे मया के कहानी और एमसीबी 2 क्या हंस झन के आसपास गई? तो इसका जवाब है नहीं। एमसीबी 2 की कमाई ले शुरू होगे से ज्यादा रही लेकिन हंस झन से कम। इस तरह हंस झन ने थिएटर में रिकॉर्ड कायम किया है। बताते हैं कि फिल्म श्याम में 100 दिन पूरे कर ली होती लेकिन उसी हफ्ते उतरी जो हफ्ता उसे 100 दिन का तमगा रायपुर में देता।

 

Related Articles

Back to top button