लो आ गई गुईयाँ 2 की रिलीज डेट, 3 मई 2025
तगड़ी प्लानिंग के साथ पोस्टर रिलीज
Cinema 36. एन माही प्रोडक्शन हाउस ने अमलेश नागेश स्टारर गुईयां 2 की रिलीज डेट अभी से घोषित कर बता दिया है कि उनकी प्लानिंग तगड़ी है। संभवतः ये पहली फिल्म है जिसकी रिलीज डेट इतनी जल्दी ऐलान की गई है। यह भी संकेत दिया गया है कि मई 2025 हमारा होगा। सोशल मीडिया पर इसका पोस्टर भी लॉन्च कर दिया गया है।
कौन होगा निर्देशक
अब सबसे बड़ी जिज्ञासा है कि इस फिल्म को निर्देशित कौन करेगा। मनीष मानिकपुरी के होने की संभावना तो जरा भी नहीं है। किसी हिट फिल्म का सिक्वल बनाने में एक्स्ट्रा एफर्ट लगाना होता है। इस फिल्म की खासियत है कि इसमें कहानी आगे बढ़ेगी। एन माही प्रोडक्शन हाउस के पास निर्देशकों की कमी तो नहीं है लेकिन इस मूवी के लिए किसे डायरेक्टर चुना गया है बड़ा क्यूरेसिटी क्रिएट कर रहा है।
सर्वाधिक फिल्म बनाने वाला प्रोडक्शन हाउस
बैक टू बैक फिल्म की घोषणा करने वाला एन माही प्रोडक्शन नंबर वन प्रोडक्शन हाउस बन गया है। हाल ही ने इस हाउस ने तीन फिल्मों की डेट जारी की है। और अभी से 2025 की प्लानिंग तैयार है।
क्या हेमा होगी चेहरा
फिल्म को लेकर यह भी जिज्ञासा है कि एक्ट्रेस कौन होगी। चूंकि पार्ट 2 में दीलेश साहू भी हैं। ऐसे में एक नहीं दो हीरोइन होने की संभावना बन पड़ी है। क्या हेमा शुक्ला को फिर से मौका मिलेगा।