Film GossipsReview & information

बिजनेस को नया विजन देना ही मेरा जुनून है

— राकेश मिश्रा, रीजनल मैनेजर, UFO Moviez India Ltd.

रायपुर. मैंने करीब 22 साल पहले स्ट्रैटेजिक सेल्स और मार्केटिंग के क्षेत्र में कदम रखा। इस दौरान मैंने बिजनेस व ऑपरेशनल एक्सीलेंस, ROI, एड सेल्स, क्लब सिनेमा, NOVA सिनेमा, और फ्रेंचाइज़ मॉडल जैसे विभिन्न पहलुओं पर काम किया। मेरी कोशिश हमेशा यही रही है कि जिस भी प्रोजेक्ट से जुड़ूं, उसमें कम से कम 40% की ग्रोथ जरूर आए। यह कहा राकेश मिश्रा, रीजनल मैनेजर, UFO Moviez India Ltd. ने। पेश है बातचीत के प्रमुख अंश।

Q. वर्तमान में आपकी भूमिका क्या है और किन राज्यों में आप कार्यरत हैं?

A: वर्तमान में मैं UFO Moviez India Ltd. में छत्तीसगढ़ रीजनल  मैनेजर के रूप में कार्यरत हूँ। मैं छत्तीसगढ़ और महाकौशल रीजन में सेल्स और मार्केटिंग की जिम्मेदारी संभाल रहा हूँ। मेरा फोकस प्रोजेक्टिंग स्ट्रैटेजी, परफॉर्मेंस ट्रैकिंग और नए बिजनेस अवसर खोजने पर होता है।

Q. आपका प्रबंधन दर्शन क्या है?

A: मैं हमेशा फॉरवर्ड थिंकिंग में विश्वास करता हूँ। मैं मानता हूँ कि किसी भी संगठन की ताकत और कमजोरियों की पहचान करके मिशन को दोबारा परिभाषित करना, नए प्रोजेक्ट्स शुरू करना और टॉप व बॉटम लाइन प्रॉफिटेबिलिटी पर ध्यान देना बेहद जरूरी होता है।

Q. आपने किन बिजनेस मॉडलों पर काम किया है?

A: मैंने UFO सिस्टम इंस्टॉलेशन, सिनेमाज, वोल्फ एयर मास्क जैसे प्रोडक्ट्स और सिनेमा लीज मॉडल जैसे इनोवेटिव स्ट्रक्चर पर काम किया है। हर मॉडल में कोशिश यही रही कि नए चैनल पार्टनर बनाएं और अनछुए बिजनेस अवसरों का दोहन किया जाए।

Q.  आज की मार्केटिंग और सेल्स रणनीतियों में सबसे बड़ा बदलाव क्या देखते हैं?

A: आज का दौर सिर्फ प्रोडक्ट बेचने का नहीं है, बल्कि रिलेशन और लॉन्ग टर्म वैल्यू क्रिएशन का है। डिजिटल कन्वर्जेंस, डेटा एनालिटिक्स और रिजनल मार्केट्स की समझ अब बहुत जरूरी हो गई है।

Q. युवाओं को आप क्या संदेश देना चाहेंगे जो सेल्स या मार्केटिंग फील्ड में आना चाहते हैं?

A: सीखने की भूख बनाए रखें, रिस्क लेने से न डरें और हर काम में विजन रखें। आज की मार्केट में स्थिरता नहीं, बल्कि नवाचार और नेतृत्व ही सफलता की कुंजी है।

Related Articles

Back to top button