Film GossipsHome

गदर 2 के विलन ने किया इस सीजी फिल्म का प्रमोशन

10 मई को आ रही है माई का लाल रुद्रा

सिनेमा 36. माई का लाल रुद्र 10 मई को श्याम सिनेमा में रिलीज होने जा रही है। इसका प्रमोशन भी जोरों से चल रहा है। इसके डायरेक्टर सुभाष छत्तीसगढ़ के हैं और मुंबई में काम कर चुके हैं। मुंबई में रहते हुए उनका वहां के कलाकारों से मिलना जुलना जारी है। यही कारण है कि उनकी फिल्म का प्रमोशन गदर 2 के विलन मनीष वाधवा ने भी किया है। गदर 2 ब्लॉक बस्टर होने के बाद मनीष वाधवा की गिनती बड़े कलाकारों में होने लगी है।

जारी वीडियो में मनीष ने कहा, हाल ही में मैंने एक फिल्म का ट्रेलर देखा जिसका नाम है माई का लाल रूद्र। यह मुझे काफी इंटरटेनिंग लगा। मैंने आगे पढ़ा कि इसके डायरेक्टर हैं सुभाष जायसवाल। सुभाष मेरे अच्छे मित्र हैं और वे बहुत अच्छा काम कर रहे हैं। मैं आप सबसे गुजारिश करूंगा कि आप भी देखें।

बता दें कि फिल्म के प्रोड्यूसर और अभिनेता दीपक कुमार हैं और उनके साथ हेमा शुक्ला नजर आएंगी। दीपक ने कहा, मैं इस फिल्म को लेकर मैं काफी एक्साइटेड हूं। यह फिल्म मेरे लिए किसी ड्रीम प्रोजेक्ट से कम नहीं। हेमा शुक्ला ने कहा, आप फिल्म देखेंगे तो बहुत एंजॉय कर पाएंगे।

Related Articles

Back to top button