मार्च में चार छत्तीसगढ़ी फिल्में रिलीज को तैयार
शिवम इंटरप्राइजेस और मां फिल्म है डिस्ट्रीब्यूटर
Cinema 36. मार्च में गर्मियों की शुरुआत के साथ ही रीजनल फिल्म इंडस्ट्री में भी गर्माहट आने वाली है। इसके लिए चार फिल्में तपिश लेकर आ रही हैं। दो फिल्में शिवम इंटरप्राइजेस और दो फिल्में मां फिल्म्स के बैनर तले रिलीज होने को तैयार है। 1 मार्च को मांग सजा दे सजना, 8 को सतरंगी 420, 15 मार्च को भूख के मया और 29 को चाहत आएगी। इसके अलावा मन कुरैशी की फिल्म रक्षणम भी एक मार्च को आएगी लेकिन वो हिंदी में है।
मांग सजा दे सजना
रोहित चंदेल निर्देशित मांग सजा दे सजना में जीत शर्मा, श्रेया पारकर, चेतन और श्रृष्टि देवांगन की जोड़ी दिखाई देगी। फिल्म के नाम से लग रहा है कि यह एक फैमिली मूवी है। वितरक तरुण सोनी ( मां फिल्म्स) हैं। फिल्म प्रभात में रिलीज होगी।
सतरंगी 420
कॉमेडी रोमांस फिल्म सतरंगी 420 में आशु राजपूत और शालिनी विश्वकर्मा नजर आएंगे। निर्देशक रमाकांत सोनी हैं। वैसे इस फिल्म के पीछे भी एक फिल्म है। 74 साल के निर्माता नरेंद्र दावड़ा ने जितना संघर्ष इस फिल्म के लिए किया, शायद ही कोई कर पाया। उनकी कहानी फिर कभी बताएंगे। फिल्म के वितरक लकी रंगशाही ( शिवम इंटरप्राइजेस) हैं। फिल्म श्याम सिनेमा में रिलीज होगी।
भूूख मया के
फिरोज हसन रिजवी निर्देशित और अनिल पांडे कृत भूख मया के रोमांटिक फिल्म है। इसमें दिलेश साहू, गरिमा शर्मा, रियाज खान और डॉक्टर नेहा शुक्ला स्टार कास्ट हैं। डिस्ट्रीब्यूटर तरुण सोनी ( मां फिल्म्स) हैं और फिल्म श्याम में रिलीज हो रही।
चाहत
पंचर बनाने वाले से निर्देशक बने राजा खान की फिल्म चाहत में आकाश सोनी और यास्मीन जायसवाल दिखाई देंगे। यास्मीन की पहली फिल्म है। राजा खान उन निर्देशकों में हैं जिनकी कहानी कहीं से प्रेरित नहीं होती। इस फिल्म का क्लाइमेक्स बहुत खास है। वितरक लकी रंगशाही ( शिवम इंटरप्राइजेस) हैं। फिल्म प्रभात में रिलीज होगी।