15 अगस्त से आ रहीं बैक टू बैक चार छत्तीसगढ़ी फिल्में
का इहि ला कईथे मया से होगी शुरुआत
सिनेमा 36. एमसीबी 2 और हंडा की सफलता के बाद मोर बाई हाई फाई ने बॉक्स ऑफिस पर दम तोड़ दिया। इतना कि फिल्म ढंग से सांस तक नहीं ले पाई। अब 15 अगस्त से रीजनल फिल्मों का सिलसिला शुरू होने वाला है। मन और इशिका स्टारर ” का इहि ला कइथे मया” प्रभात सिनेमा समेत राज्य के विभिन्न शहरों में रिलीज हो रही है। इसके अगले हफ्ते 23 अगस्त को आकाश सोनी, ज्योत्सना ताम्रकार, लक्षित झांजी और सुमन पटनायक स्टारर जवानी जिंदाबाद श्याम सिनेमा सहित प्रदेश के कई सिनेमा हॉल में रिलीज होगी।
संघर्ष एक जंग
30 अगस्त को अजय पटेल अभिनीत संघर्ष एक जंग प्रभात में बुक है। लेकिन यहां का इहि ला कईथे मया होल्ड ओवर ( एक स्टैंडर्ड वीकली कलेक्शन) के ऊपर रही तो संघर्ष को संघर्ष करना पड़ेगा।
तहि मोर आशिकी
अब आते हैं 6 सितम्बर को। एल्सा घोष और लक्षित झांजी की “ताहि मोर आशिकी” रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म के मेकर्स ने बड़ी खामोशी से सिनेमाघर बुक कर लिए थे। इसका ट्रेलर 15 अगस्त को एसआरके यूट्यूब चैनल पर आएगा। इस तरह यह चार फिल्में रिलीज को तैयार हैं।