सिने 36 का पहला पैग, सीधे 90 एमएल वाला
बुरा मानते रहो हमको क्या, क्योंकि हैप्पी होली
Cinema 36. दोस्तों होली का रंग तो सभी को चढ़ चुका है। जैसे जैसे सूरज ऊपर चढ़ेगा मजा और भी बढ़ता जाएगा। सिने 36 भी इसमें पीछे नहीं है। आपके कदम से कदम लड़खड़ाते हुए चलेगा। आप कहीं भी रहें आपके साथ रहेगा। हमने इस बार नया प्रयोग किया है। नाम में भी होली की खुमारी उड़ेल दी है। हां लेकिन याद रहे ये रंग सिर्फ हंसी ठिठोली वाले हैं। दिल से लगाने की गलती न करें। कर भी दें तो आपका दिल है जी। फिलहाल हमने होली का पहला पैग तैयार किया है वो भी सीधे 90 एमएल का। तो शुरू हो जाइए…
भ्रांति शिक्षित
बहुत सी फिल्में की, करता भी रहूंगा, फीमेल डायरेक्टर की फिल्म में नहीं हूं इस बात का अफसोस है.
झाड़ती कर्मा
फिल्मों की दुनिया में बच्ची हूं, कुछ लोगों की नजर में अब भी कच्ची हूं। नवंबर में बजाउंगी सबका बारा, उसके बाद एक ही नारा, झाड़ती फर्मा
छवि माहू
अब मैं मार खाने वाला काम कभी नहीं करूंगा, यही मेरा आखिरी फैसला है।
फतीश फैन
जिस जिस मूवी की तारीफ की, सब टें बोल दी, खुद की बनाई फिल्म ने कुबेर के द्वार खोल दी।
मनीष सिसोदिया
हमें तो चूरन चिरी ने लूटा, जिस पर भरोसा किया उसने ही कूटा, फिर भी कोई गम नहीं, क्योंकि एक हिट काफी थी संभलने के लिए
चूरन चिरी
खाली बैठने वालों में नहीं हूं, छतरी पकड़वाया था, जब मन आए मुंबई में छतरी पकड़ लूंगा
पंगासागर डंडा
नाम का डायरेक्टर: दर्शकों को रोते देख वसूल हुआ था मेहनताना, अब बुन रहे कॉमेडी का तानाबाना…
रिक्शा बड़ासवाल
मेरा समय शुरू हो चुका है, सबको नचाऊंगी उंगलियों में, गर्मी में गर्मी और नवंबर की सर्दी में भी गर्मी फैलाऊंगी। लेकिन किसी को नहीं रिझाऊंगी क्योंकि मम्मी सेट पर निगरानी करती है