Review & information

राज वर्मा अभिनीत फिल्म मासूम का फर्स्ट लुक लॉन्च

अग्रसेन भवन में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए फिल्मी सितारे

रायपुर. पुरानी बस्ती स्थित अग्रसेन भवन शनिवार को एक खास मौके का गवाह बना। यहां छत्तीसगढ़ी फिल्म ‘मासूम’ का फर्स्ट लुक लॉन्च किया गया। फिल्म के निर्देशक गंगासागर पंडा और पूरी टीम ने इवेंट में शामिल होकर कहानी के बारे में जानकारी दी और अपने अनुभव साझा किए। पंडा ने कहा, जब मैंने फिल्म का टाइटल तय किया, तब भी लोगों के मन में सवाल था कि मासूम नाम के पीछे क्या कहानी है। लेकिन जब स्क्रिप्ट सुनी तो सबका नजरिया बदल गया। यह सिर्फ एक टाइटल नहीं है, बल्कि इसमें इमोशन, रिवेंज, संस्कार और रिश्तों की गहराई सब कुछ है। उन्होंने आगे कहा कि फिल्म दर्शकों को सोचने पर मजबूर करेगी। यह कहानी हर किसी को छू जाएगी। इसमें मनोरंजन के साथ सीख भी है।

प्रोडक्शन वेल्यू अच्छी हो

अभिनेता राज वर्मा ने कहा कि मुझे खुशी है कि यह पहली फिल्म है जिसमें मैं सिर्फ हीरो हूं। मैं चाहता हूं कि फिल्म की प्रोडक्शन वेल्यू अच्छी हो। मुझे पूरी उम्मीद है कि मेकर्स इसका ध्यान रखेंगे।

मैं इन्फ्लूएंसर नहीं

अभिनेत्री रितिका जब मंच पर आईं तो निर्देशक ने उनके नाम के साथ इन्फ्लूएंसर जोड़ते हुए आमंत्रित किया। इस पर अभिनेत्री ने कहा कि मुझे इन्फ्लूएंसर न कहें क्योंकि मैं अब आर्टिस्ट हूं। उन्होंने प्रोड्यूसर और डायरेक्टर का आभार जताया।

ये रहे मौजूद

कार्यक्रम में प्रोड्यूसर दीपक जायसवाल, फिल्म के कलाकार पुष्पेंद्र सिंह, संजय महानंद, पूरण किरी, जीत शर्मा, तरुण, क्रांति दीक्षित, हर्षवर्धन, कीर्ति कुमार, अंशु चौबे ने भी अपने विचार रखे। साथ एडिटर गौरांग त्रिवेदी, आर्ट डायरेक्टर करीम खान और प्रोडक्शन से जुड़ी नायरा भी मौजूद थी। कार्यक्रम में सतीश जैन, मनोज वर्मा, अनुमोद राजवैद्य, अनुपम वर्मा,मोहित साहू, लकी रंगशाही आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button