रिलीज से पहले ही ‘मोर छैयां भुईयां 3’ का जलवा, एडवांस बुकिंग से बना जबरदस्त माहौल
16 मई को रिलीज होगी सतीश जैन की बहुप्रतीक्षित फिल्म

सिनेमा 36. छत्तीसगढ़ी सिनेमा की बहुचर्चित फिल्म मोर छैयां भुईयां 3 रिलीज से पहले ही दर्शकों के बीच धूम मचा रही है। एडवांस बुकिंग ने साफ कर दिया है कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बिग ओपनिंग देने जा रही है। बुक माय शो पर नजर डालें तो श्री सिनेमा डोंगरगढ़ में 12 बजे का शो पहले ही हाउसफुल हो चुका है। एडवांस बुकिंग को लेकर फिल्म की टीम बेहद उत्साहित है। निर्माता-निर्देशक सतीश जैन कहते हैं यह दर्शकों की हमारे प्रति उम्मीदों का संकेत है। ऐसा लग रहा है जैसे टीम की मेहनत रंग ला रही है।
फिल्म में डबल रोल निभा रहे दीपक साहू का कहना है फिल्म को लेकर माहौल गजब है। मुझे यकीन है कि यह फिल्म सफलता का नया कीर्तिमान रचेगी।
इस फिल्म से सीजी फिल्म इंडस्ट्री में कदम रख रहीं भोजपुरी की लोकप्रिय अदाकारा कहती हैं सतीश सर के साथ काम करना मेरा सपना था। मैं फिल्म को लेकर बेहद उत्साहित हूं। वहीं अभिनेत्री इशिका यादव का कहना है यह फिल्म मेरे करियर के लिए मील का पत्थर साबित होगी। मैं खुद को सौभाग्यशाली मानती हूं कि मुझे इसमें मौका मिला।
पिछले पार्ट की सफलता से बढ़ी उम्मीदें
बता दें कि इस फिल्म के पहले दोनों पार्ट्स ने छत्तीसगढ़ी सिनेमा में सफलता का परचम लहराया था। खास बात यह है कि मोर छैयां भुईयां 2 को आने में जहां 24 साल का लंबा इंतजार करना पड़ा, वहीं तीसरा पार्ट महज एक साल में तैयार हो गया। ट्रेड सर्कल में भी चर्चा है कि तीसरा पार्ट भी इतिहास रच सकता है।
पार्ट 2 जहां पहले भाग की रीमेक था, वहीं तीसरे भाग को उस कहानी की अगली कड़ी बताया जा रहा है। सोशल मीडिया पर फिल्म को लेकर इतनी ज्यादा क्यूरोसिटी है कि दर्शक अब कहानी की थ्योरीज़ और अनुमान साझा करने लगे हैं।




